सीनियर डीसीएम ने रेल अधिकारियों को साथ लेकर दोनों जगह का मौका-मुआयना किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर इसी महीने वाटर वेडिंग मशीन भी शुरू हो जाएगी। दोनों प्लेटफार्मों पर चार वाटर वेडिंग मशीनें लगाई गई है। इन मशीनों की मदद से यात्री एक रुपया प्रति लीटर के हिसाब से ठण्डा और आरओ से फिल्टर पेयजल प्राप्त कर सकेंगे। यह चारों मशीनें प्लेटफार्म पर लगाई जा चुकी है। इन चारों मशीनों पर कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। वाटर वेडिंग मशीन पर बोतलें भी उपलब्ध होंगी। पानी की इन बोतलों की कीमत काफी कम रखी गई है।
यहां भी पढ़े
फायरिंग को लेकर परस्पर मुकदमे – https://goo.gl/Yo1uNU
स्टार्टअप इंडिया के लिए डिग्री नहीं विजन की जरूरत – https://goo.gl/PLDQ3d
समान परीक्षा योजना का बनेगा नया पोर्टल – https://goo.gl/VxsiaM
मशीनों को लग रही जंग, शहरवासी फोगिंग को तरसे – https://goo.gl/8KVmsW
आधी रात बाद तूफान-बारिश से फसलें गिरीं, सहमे किसान, होर्डिंग उखड़े – https://goo.gl/VDM3sj