scriptकैंसर रोग से लड़ाई में स्क्रीनिंग और जागरुकता बड़े हथियार | Awareness and awareness are big weapons in the fight against cancer | Patrika News
श्री गंगानगर

कैंसर रोग से लड़ाई में स्क्रीनिंग और जागरुकता बड़े हथियार

सूरतगढ़. पंजाब से आ रहे दूषित पानी, मिलावटी खानपान, तंबाकू सेवन और धूम्रपान के कारण श्रीगंगानगर जिले में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके कारण आम जन में परेशानी का माहौल बन गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी चिकित्सालयों में कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन कैंसर से लडऩे के लिए आमजन को जागरूक करना बेहद जरूरी है।

श्री गंगानगरNov 07, 2024 / 02:33 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़. पंजाब से आ रहे दूषित पानी, मिलावटी खानपान, तंबाकू सेवन और धूम्रपान के कारण श्रीगंगानगर जिले में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके कारण आम जन में परेशानी का माहौल बन गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी चिकित्सालयों में कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन कैंसर से लडऩे के लिए आमजन को जागरूक करना बेहद जरूरी है।
जिले में राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर के रोगियों के इलाज के लिए कैंसर केयर यूनिट संचालित है। इसके अलावा, राज्य सरकार के बजट घोषणा के तहत श्रीगंगानगर में 150 बैड वाले अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए करीब 125 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।राजकीय कैंसर हॉस्पिटल बने तो मिले राहत : श्रीगंगानगर में कैंसर रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण मरीजों को इलाज के लिए बीकानेर या अन्य शहरों में जाना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करते हुए राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर में 150 बैड वाला अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है। इस हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए उच्चतम सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसका कुल बजट 125 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है।इस हॉस्पिटल से न केवल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ के मरीजों को फायदा होगा, बल्कि पंजाब के फाजिल्का और फिरोजपुर जिले के कैंसर रोगी भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़े…

सचिन पायलट बोले- सत्ता का दुरुपयोग कर रही है भाजपा, अब INDI गठबंधन की बनेगी सरकार

जिले में स्क्रीनिंग के मामलों में सूरतगढ़ ब्लॉक अव्वल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रीगंगानगर जिले में कैंसर रोग के लिए मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस स्क्रीनिंग अभियान में सूरतगढ़ ब्लॉक में सबसे अधिक स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले में 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का मुंह के कैंसर के लिए स्क्रीनिंग किया गया। इसके अलावा जिले में महिलाओं में महिलाओं की स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी का कैंसर) के मामले भी बढ़ रहे हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी चिकित्सालयों में स्क्रीनिंग कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े…

आक्रोशित किसानों ने मिनी सचिवालय के समक्ष लगाई मूंग की ढेरियां

मुंह के कैंसर के लिए स्क्रीनिंग

श्रीगंगानगर ब्लॉक: 49,313
करणपुर: 36,840
पदमपुर: 43,955
सादुलशहर: 41,165
सूरतगढ़: 55,989
यूपीएचसी
अशोक नगर श्रीगंगानगर: 4,806
यूपीएचसी गुरुनानक बस्ती: 5,880
यूपीएचसी अर्बन द्वितीय: 8,016
यूपीएचसी पुरानी आबादी: 13,548
यूपीएचसी वार्ड 4-5 श्रीगंगानगर: 10,041
यूपीएचसी सूरतगढ़: 3,364
जिले में : 272,917

स्तन कैंसर के लिए स्क्रीनिंग

श्रीगंगानगर ब्लॉक: 22,888
करणपुर: 17,072
पदमपुर: 20,602
सादुलशहर: 19,092
सूरतगढ़: 25,946
यूपीएचसी अशोक नगर श्रीगंगानगर: 2,381
यूपीएचसी गुरुनानक बस्ती: 2,935
यूपीएचसी अर्बन द्वितीय: 3,676
यूपीएचसी पुरानी आबादी: 6,484
यूपीएचसी वार्ड 4-5 श्रीगंगानगर: 4,809
यूपीएचसी सूरतगढ़: 1,614
जिले में : 127,499

महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के लिए स्क्रीनिंग

श्रीगंगानगर ब्लॉक: 2,009
करणपुर: 826
पदमपुर: 2,853
सादुलशहर: 1,830
सूरतगढ़: 3,153
यूपीएचसी अशोक नगर श्रीगंगानगर: 8
यूपीएचसी गुरुनानक बस्ती: 412
यूपीएचसी अर्बन द्वितीय: 6
यूपीएचसी पुरानी आबादी: 68
यूपीएचसी वार्ड 4-5 श्रीगंगानगर: 642
यूपीएचसी सूरतगढ़: 43
जिले में : 11,850

कार्य लगातार जारी

कैंसर रोग के प्रति जागरुकता और अधिकाधिक स्क्रीनिंग से इस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है।- डॉ. कर्ण आर्य, डिप्टी सीएमएचओ, श्रीगंगानगर

नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी

कैंसर रोग मुख्य रूप से जहरीले पानी, मिलावटी भोजन, धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से होता है। वर्तमान में आमजन को नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए, ताकि कैंसर के प्रारंभिक चरण में ही इलाज कर इसे रोका जा सके।-डॉ. बद्रीप्रसाद मेहरड़ा, प्रभारी, कैंसर यूनिट, जिला चिकित्सालय, श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / कैंसर रोग से लड़ाई में स्क्रीनिंग और जागरुकता बड़े हथियार

ट्रेंडिंग वीडियो