scriptसैनिक स्‍कूल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 जनवरी है लास्ट डेट: राजस्थान के इन 8 जिलों में होगी परीक्षा | admission open for AISSEE 2025 sainik school Exam will be held in 8 districts of Rajasthan 13th Jan is last date | Patrika News
श्री गंगानगर

सैनिक स्‍कूल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 जनवरी है लास्ट डेट: राजस्थान के इन 8 जिलों में होगी परीक्षा

AISSEE 2025 : सैनिक स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया ( Sainik School Admission ) शुरू हो चुकी है। इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत कक्षा 6 और 9 में लड़के तथा लड़कियों दोनों को दाखिला मिलेगा।

श्री गंगानगरDec 26, 2024 / 04:14 pm

Santosh Trivedi

army school students

Photo: ANI

AISSEE 2025: देश सेवा के साथ-साथ भारतीय सेनाओं में करियर का सपना देखने वाले अभिभावकों व विद्यार्थियों के लिए रक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार सैनिक स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया ( Sainik School Admission ) शुरू हो चुकी है। इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत कक्षा 6 और 9 में लड़के तथा लड़कियों दोनों को दाखिला मिलेगा। बता दें कि देश के 33 सैनिक स्कूलों और 19 नए सैनिक स्कूलों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

संबंधित खबरें

उल्लेखनीय है कि देशभर के 33 सैनिक स्कूलों तथा 40 नए सैनिक स्कूलों में से 2 स्कूल राजस्थान के झुंझुनूं और चित्तौडगढ़ जिले में संचालित हैं जबकि 4 स्कूल एनएसएस योजना के हैं। जिनकी 67 प्रतिशत सीटों पर राजस्थान के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि 33 फीसदी सीट दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगी। इसके साथ ही एससी के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए साढ़े सात फीसदी, ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीट आरक्षित है। इसके अलावा कुछ सीट रक्षाकर्मियों व पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रहती है।

बीकानेर सहित राजस्थान के 8 जिलों में होगा पेपर

राज्य में इस परीक्षा के लिए 190 शहरों को चिह्नित किया गया है। जिन पर दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर,कोटा और श्रीगंगानगर जिलों के परीक्षा केंद्रों पर होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में निजी स्कूलों द्वारा छुट्टियों का आदेश नहीं मानने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Sainik School Age Limit: छठी में 12 व 9वीं में 15 वर्ष अधिकतम आयु

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए कक्षा-6 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2025 को 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2025 को 13 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है।
– आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 800 रुपए

– आवेदन शुल्क एससी व एसटी वर्ग के लि 650 रुपए

– आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, शाम 5 बजे तक

– कक्षा-6 के लिए निर्धारित अंक 300 अंक
– कक्षा-9 के लिए निर्धारित अंक 400 अंक

– परीक्षा फार्म में संशोधन 16 से 18 जनवरी 2025 तक

यह भी पढ़ें

राजस्थान में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 72000 से अधिक भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी जानकारी

AISSEE 2025 के अंतर्गत कक्षा-6 के पेपर में प्रवेश के लिए 125 प्रश्न जबकि कक्षा-9 के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन बहु विकल्पीय सवालों का जवाब पेपर पेंसिल मोड से ओएमआर शीट पर देना होगा। पेपर पैटर्न और आवेदन लिंक एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को पेपर के प्रत्येक विषय में 25 तथा समेकित रूप से न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना जरूरी है।
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / सैनिक स्‍कूल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 जनवरी है लास्ट डेट: राजस्थान के इन 8 जिलों में होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो