script99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड | 99.15 percent students have a record of passing continuously for 10 ye | Patrika News
श्री गंगानगर

99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड

-अजमेर बोर्ड: दसवीं के नतीजों में 18.92 प्रतिशत का उछाल..

श्री गंगानगरJul 31, 2021 / 06:10 pm

Krishan chauhan

99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड

99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड

-अजमेर बोर्ड: दसवीं के नतीजों में 18.92 प्रतिशत का उछाल..99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड

श्रीगंगानगर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने शुक्रवार शाम 4 बजे 12 वीं के बाद अब माध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया है। इसमें जिले में 16,433 छात्र और 13,845 छात्राएं सहित 30,278 विद्यार्थी पंजीकृत थे। दसवीं के रिजल्ट में 18.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99.15 प्रतिशत परीक्षा-परिणाम रहा है। जिले के लगभग सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस परिणाम में वे विद्यार्थी शामिल है जो पिछले 10 सालों से कभी फेल ही नहीं हुए हैं। नौवीं कक्षा में भी बच्चों को क्रमोन्नत किया गया था जबकि आठवीं तक किसी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के कारण इस साल बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की समस्त परीक्षाओं को निरस्त कर परीक्षा परिणाम विद्यालय स्तर पर ही तैयार करवाया है।
-जिले में 0.13 प्रतिशत के मामूली अंतर से पिछड़ी बेटियां

12 वीं के तीनों संकायों विज्ञान,वाणिज्य और कला में लडक़ों को पछाडऩे में कामयाब रही बेटियां इस बार 10 वीं के रिजल्ट में 0.13 प्रतिशत के मामूली अंतर से पीछे रहीं हैं। जिले में 13499 बेटियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है जबकि प्रथम श्रेणी वाले छात्रों की संख्या 15730 हैं।
-सभी जिलों का रिजल्ट 99 फीसदी से अधिक

इस साल दसवीं के परिणाम में जिला 32 वें पायेदान पर रहा है। जैसलमेर और बांसवाड़ा जिला संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहें हैं। दोनों का परिणाम 99.77 प्रतिशत रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर 99.76 प्रतिशत के साथ भरतपुर जिले को मिला है। 99.08 प्रतिशत के साथ उदयपुर अंतिम स्थान पर रहा है।
-घर बैठे स्माइल ने की नैया पार

इस साल 10 वीं-12वीं के अंक निर्धारण के लिए बोर्ड ने संस्था प्रधान, कक्षाध्यापक और विषयाध्यापक की समिति को अधिकृत किया था। इस समिति ने स्माइल,स्माइल.2, आओ घर में सीखें तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थियों की सतत भागीदारी व प्रदर्शन को देखते हुए सत्र पर्यन्त किए अवलोकन के आधार पर अंक तय किये। जिससे 10वीं कक्षा में 30 तथा 12वीं कक्षा में 40 फीसदी अंक स्कूल द्वारा ही दिए गए हैं।
-शत प्रतिशत रहा प्रवेशिका परिणाम
बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा के लिए जिले का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।जिले से इस वर्ष कुल 29 छात्र 23 छात्राओं के साथ 52 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिनमें से 21 छात्रों ने प्रथम श्रेणी 8 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है साथ ही 21 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तथा 2 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है।
-फैक्ट फाइल

जिले में पंजीकृत

छात्र 16433
छात्राएं 13845

कुल 30278

जिले में परीक्षा में प्रविष्ट विद्यार्थी
छात्र 16433

छात्राएं 13843
कुल 30276

छात्रों का श्रेणीवार परिणाम

प्रथम श्रेणी 15730
द्वितीय श्रेणी 567
तृतीय श्रेणी 7
कुल 16304

प्रतिशत 99.21

छात्राओं का श्रेणीवार परिणाम
प्रथम श्रेणी 13499

द्वितीय श्रेणी 213
तृतीय श्रेणी 3

कुल 13715
प्रतिशत 99.08

जिले का श्रेणीवार कुल परिणाम

प्रथम श्रेणी 29229
द्वितीय श्रेणी 780
तृतीय श्रेणी 10
कुल 30019

प्रतिशत 99.15

-यूं रहा जिले का 11 सालों का परिणाम

वर्ष प्रतिशत पंजीकृत विद्यार्थी

2011 77.00 30082
2012 66.00 28493

2013 67.00 33614
2014 68.00 31093

2015 80.00 29345
2016 75.98 28166
2017 80.10 28378
2018 80.46 28086

2019 80.60 29149
2020 80.23 30118

2021 99.15 30278

पिछले 5 वर्षों से जिले का दसवीं का परिणाम 80 प्रतिशत से उपर रह रहा है। इस साल के रिजल्ट में पिछले साल से 18.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह परिणाम केवल नियमित परीक्षार्थियों के लिए हैं। स्वयंपाठी विद्यार्थियों के मूल्यांकन हेतु बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
-भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।

कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा तो हुई नहीं लेकिन पिछली कक्षाओं व विभागीय गाइड लाइन के अनुसार परिणाम आया है। दसवीं के रिजल्ट में 18.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99.15 प्रतिशत परीक्षा-परिणाम रहा है। यह एक रेकॉर्ड है।
हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / 99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो