नेताओं की शह…इकोलॉजिकल जोन में बस रहीं अवैध कॉलोनियां
राजधानी के इकोलॉजिकल जोन में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां सृजित की जा रही हैं। ज्यादातर को नेताओं की शह मिली हुई है। यही वजह है कि न सिर्फ अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित हो रही हैं, बल्कि कुछ जगह तो सरकारी जमीन को भी नहीं छोड़ा जा रहा। दिल्ली रोड से लेकर आगरा रोड तक एक जैसा हाल नजर आ रहा है।
जयपुर। राजधानी के इकोलॉजिकल जोन में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां सृजित की जा रही हैं। ज्यादातर को नेताओं की शह मिली हुई है। यही वजह है कि न सिर्फ अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित हो रही हैं, बल्कि कुछ जगह तो सरकारी जमीन को भी नहीं छोड़ा जा रहा। दिल्ली रोड से लेकर आगरा रोड तक एक जैसा हाल नजर आ रहा है। दिल्ली रोड पर तो निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज के आस-पास ही अवैध रूप से कॉलोनियां सृजित हो रही हैं। जमीन के भाव भी आठ से 10 हजार रुपए प्रति वर्ग गज के निर्धारित कर रखे हैं। खोह नागोरियान क्षेत्र में भी भूमाफिया और नेताओं का गठजोड़ इतना ताकतवर है कि जेडीए की प्रवर्तन शाखा कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
रोहित नगर के छह चरण पूरे
-जयसिंहपुरा खोर में भूमाफिया रोहित नगर नाम से एक के बाद एक कॉलोनी सृजित कर रहे हैं। छह चरण पूरे हो चुके हैं। अभी सात और आठ को बसाने का काम चल रहा है। रोहित नगर आठ पर जेडीए ने कार्रवाई की। सात को अब तक नहीं छुआ है। जो भूमाफिया अवैध रूप से कॉलोनी सृजित कर रहे हैं, वे नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी साझा करते हैं। ये भूमाफिया तो यहां तक कहते हैं कि चुनाव में चंदा दिया है। ऐसे में कार्रवाई कौन करेगा?-जयसिंहपुरा खोर में ही मोती नगर नाम से बस रही अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने मई में कार्रवाई की थी। जून में काम फिर से शुरू हो गया। जुलाई आते-आते निर्माण आकार ले चुके हैं।-आगरा रोड पर बंध्या की ढाणी में मक्का नगर में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। जेडीए अब तक कार्रवाई के लिए यहां नहीं पहुंच पाया है।
ग्राहकों को कर रहे गुमराह
खोर थाने के पास श्री नंदेश्वर महादेव के नाम से 35 बीघा में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इसमें सरकारी जमीन भी शामिल है। खास बात यह है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए बाकायदा कॉलोनी का ले आउट प्लान भी बना रखा है।इसी तरह कानोता में दयाल नगर, निलय एन्क्लेव और दिल्ली रोड पर सुदर्शन विहार-4 के नाम से कॉलोनी सृजित की जा रही है। इन कॉलोनियों के ले आउट प्लान बने हुए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए पार्क और सुविधा क्षेत्र भी दर्शा रखे हैं।
Hindi News / Special / नेताओं की शह…इकोलॉजिकल जोन में बस रहीं अवैध कॉलोनियां