पुलिस के अनुसार चोखा में मगरों का बास में बरनों का बेरा निवासी मनोहरसिंह (39) पानी का ट्रैक्टर टैंकर चलाता था। वह दोपहर में टैंकर से पानी की सप्लाई करने के बाद ट्रैक्टर टैंकर लेकर लौट रहा था। बारह मील के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर ने टैंकर को टक्कर मार दी। डम्पर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टैंकर अपने चैसिस से अलग हो गया। ट्रैक्टर को डम्पर काफी दूर तक घसीटते ले गया। ट्रैक्टर पलट गया और उसके चारों टायर आसमान की तरफ हो गए। हादसे में मनोहरसिंह के गंभीर चोटें आईं और उनके खून निकलने लगा। वहां से निकल रहे लोगों ने उसे मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल डूंगरसिंह मौके पर पहुंचे। तब डम्पर को मौके पर छोड़ चालक फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर कब्जे में लिया है। ट्रैक्टर टैंकर व चैसिसक्रेन की मदद से सड़क किनारे रखवाए गए हैं। डम्पर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
पुलिस का कहना है कि डम्पर बजरी खनन में लिप्त हिस्ट्रीशीटर का है। चालक की तलाश की जा रही है।