scriptAnita Murder: मृतका अनिता के बेटे की चेतावनी, मां का जबरन किया अंतिम संस्कार तो आत्मदाह कर लूंगा | Jodhpur Anita murder case: Son Rahul warns police | Patrika News
जोधपुर

Anita Murder: मृतका अनिता के बेटे की चेतावनी, मां का जबरन किया अंतिम संस्कार तो आत्मदाह कर लूंगा

Anita Murder News: पुत्र राहुल का कहना है कि यदि पुलिस जबरन मां का अंतिम संस्कार कराती है तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा।

जोधपुरNov 16, 2024 / 01:10 pm

Rakesh Mishra

anita murder
Jodhpur Anita murder case: जोधपुर के गंगाणा में ब्यूटीशियन की हत्या को 19 दिन हो चुके हैं। जमीन में गड़े शव के छह टुकड़े मिले भी 17 दिन हो गए हैं। पुलिस ने 15वें दिन एम्स की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन परिजन अभी तक अंतिम संस्कार नहीं करवाने पर अड़े हैं। वे नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
फलस्वरूप मोर्चरी में रखी ‘माटी’ (शव) मोक्ष को तरस रही है। उधर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से 24 घंटे में पोस्टमार्टम करवाने संबंधी समय सीमा भी निकल गई। एडीसीपी सुनील पंवार, लाभूराम व जयदेव सिहाग ने परिजन से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने।

कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

मंदिर में धरनास्थल पर शाम को कुछ युवक शामिल हुए। देर शाम कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में कैंडल मार्च निकाला, जो मंदिर से रवाना होकर केबीएचबी के विभिन्न सेक्टर में निकला। परिजन ने नामजद आरोपी प्रॉपर्टी व्यवसायी को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ समाज की तरफ से आज सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बंद का एलान किया गया था। हालांकि क्षेत्र में बंद का असर देखने को नहीं मिला। कुड़ी क्षेत्र की अधिकतर दुकानें अपने तय समय पर ही खुलीं।

बेटे की चेतावनी

सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी के पति मनमोहन व पुत्र राहुल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी 24 घंटे में पोस्टमार्टम करवाने संबंधी नोटिस तामील कराने के लिए गुरुवार रात पुलिस मंदिर पहुंची थी, लेकिन परिजन सामने नहीं आए थे। पुलिस ने सरदारपुरा में मकान पर नोटिस चस्पा किया था। पुत्र राहुल का कहना है कि यदि पुलिस जबरन मां का अंतिम संस्कार कराती है तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा।
यह भी पढ़ें

Anita Murder: गुलामुद्दीन ने बाथरूम का नल चलाया, फिर अनिता को 6 टुकड़ों में काटा, कर दिया एक और चौंकाने वाला खुलासा

मुख्य आरोपी कोर्ट में पेश

प्रकरण में गंगाणा की ग्रीन सिटी निवासी गुलामुद्दीन फारूखी को मुम्बई से पकडक़र लाया गया था। वह रिमाण्ड पर है। यह अवधि समाप्त होने पर उसे शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। उसकी पत्नी आबेदा परवीन को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।

Hindi News / Jodhpur / Anita Murder: मृतका अनिता के बेटे की चेतावनी, मां का जबरन किया अंतिम संस्कार तो आत्मदाह कर लूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो