scriptरेलवे के स्क्रैप पर कबाडिय़ों की नजर, कबाड़ के कारोबार पर नहीं लग रहा अंकुश | Patrika News
खास खबर

रेलवे के स्क्रैप पर कबाडिय़ों की नजर, कबाड़ के कारोबार पर नहीं लग रहा अंकुश

घुनघुटी के पास रेलवे पुलिस ने की कार्रवाई, कबाड़ सहित वाहन जब्त

शाहडोलSep 24, 2024 / 12:47 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. शहर सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों कबाड़ का कारोबार फिर बढऩे लगा है। कबाड़ कारोबारी कॉलरी के साथ अब रेलवे का स्कै्रप भी चोरी करने लगे हैं। रेलवे पुलिस बल ने रविवार को घनुघुटी के पास से एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने रेलवे का लोहा व विद्युत लाइन में उपयोग होने वाला इंसूलेटर के साथ ही एक मिनी ट्रक जब्त किया है। आरपीएफ ने आरोपी हकीम ऊर्फ हक्कूू पिता अब्दुल कदीर 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती के विरुद्ध रेल संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि घुनघुटी के पास नीले रंग की मिनी ट्रक में रेलवे लोहा लेकर जबलपुर की ओर से शहडोल जा रहा है। आरपीएफ निरीक्षक शहडोल एवं बीआर सिंह निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा रेसुब अनूपपुर दल बल के साथ घुनघुटी पहुंचकर वाहन क्रमांक एमपी 18 जेडबी 7808 व चालक हकीम उर्फ हक्कू को हिरासत में लिया। वाहन की तलाशी लेने पर चालक के सीट के पास रखा रेलवे का लोहा व विद्युत इंसुलेटर बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वाहन में कबाड़ लोड कर शहडोल से जबलपुर बेचने गया था। वहां कबाड़ छंटनी के दौरान लोहा व इंसुलेटर लेने से इंकार कर दिया गया। जिसे वापस लेकर जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के बताए जबलपुर के कबाड़ी ठीहे में भी अपने गुप्तचर विभाग को भेजकर जांच कराया, जहां रेलवे का लोहा नहीं मिला।

ओएचई ऑफिस से हुआ था तांबा चोरी
आरपीएफ ने 16 अप्रेल 2024 को ओएचई ऑफिस के पास से तांबा चोरी पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने तांबा की चोरी करने वाले आरोपी व खरीदने वाले इलेक्ट्रिकल दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 किलो रेलवे का तांबा बरामद किया था। 18 सितम्बर की रात भी घुनघुटी-मुदरिया के बीच तार चोरी करने का प्रयास किया गया था।

Hindi News / Special / रेलवे के स्क्रैप पर कबाडिय़ों की नजर, कबाड़ के कारोबार पर नहीं लग रहा अंकुश

ट्रेंडिंग वीडियो