निरीक्षण के दौरान बनियानी ग्राम पंचायत के भवन पर ताला लटका देख मंत्री
मदन दिलावर भड़क गए। मंत्री दिलावर के निर्देश पर बीडीओ ने एईएन मनोज कुमार और कनिष्ठ लिपिक हेमंत को मौके पर बुलाया। साथ ही ग्राम सेवक से कैश रजिस्टर और पंचायत का रिकॉर्ड लेकर आने के लिए कहा। जिस पर ग्राम सेवक ने कहा कि रिकॉर्ड कोटा में घर पर रखे है।
पंचायत कार्यालय सीज, केस दर्ज करने के निर्देश
बनियानी पंचायत में सरकारी रिकॉर्ड नहीं मिलने पर मंत्री मदन दिलावर ने नाराजगी जताई। साथ ही पंचायत कार्यालय सीज करने और ग्राम सेवक के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने मंत्री से की सरपंच की शिकायत
इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री मदन दिलावर से बनियानी सरपंच की शिकायत की और मनरेगा कार्यों में फर्जीवाडा का आरोप लगाया। इस पर बीडीओ शैलेश रंजन में मंत्री को अवगत कराया कि इस मामले की जांच चल रही है। जिस पर मंत्री ने जांच रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। यहां गंदगी का आलम देख भड़के मंत्री दिलावर
औचक निरीक्षण के दौरान ताथेड़ और गोदलियाहेड़ी ग्राम पंचायत में गंदगी का आलम देख मंत्री मदन दिलावर भड़क गए। ताथेड़ में मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी ज्योति से पूछा कि सफाई कब से नहीं हुई, वो तो मौन रही। लेकिन, ग्रामीणों ने कहा कि यहां कभी भी सफाई नहीं होती। इस पर मंत्री ने सरपंच निर्मला नायक और ग्राम विकास अधिकारी ज्योति को चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिन में सफाई व्यवस्था नहीं सुधारी तो दोनों को हटा दूंगा।