सहमति से जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा संगठन के चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया ने सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की सहमति से जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की। नए जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। नाम की घोषणा होने से पहले शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की। इस मौके पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के ऐनवक्त पहले बनाया था जिलाध्यक्ष राकेश जैन को लोकसभा चुनाव के ऐनवक्त पहले भाजपा का शहर जिलाध्यक्ष बनाया था। इससे पहले कृष्ण कुमार सोनी जिलाध्यक्ष थे। इस मौके पर जैन ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे और केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।