scriptजयपुर: अल्पसंख्यक कार्यालय में आयोजित हुआ होली और ईद मिलन समारोह, शिक्षा अनुदेशकों ने लिया हिस्सा | Holi and Eid Milan Celebration in Minority Office Jaipur | Patrika News
खास खबर

जयपुर: अल्पसंख्यक कार्यालय में आयोजित हुआ होली और ईद मिलन समारोह, शिक्षा अनुदेशकों ने लिया हिस्सा

मानसरोवर स्थित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में बुधवार को होली और ईद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी पंजीकृत मदरसों के शिक्षा अनुदेशकों ने हिस्सा लिया।

जयपुरApr 25, 2024 / 03:21 pm

abdul bari

मानसरोवर स्थित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में बुधवार को होली और ईद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी पंजीकृत मदरसों के शिक्षा अनुदेशकों ने हिस्सा लिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ( DMWO ) अभिषेक सिद्ध की पहल पर हुए इस आयोजन की समस्त शिक्षा अनुदेशकों ने सराहना की।
Holi and Eid Milan Celebration in Minority Office Jaipur

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा अनुदेशकों ने नियमतिकरण, मानदेय बढ़ाने, डीसी भेजने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान डीएमडब्ल्यूओ सिद्ध ने विद्यार्थियों के हित में बेहतर शिक्षण कार्य करने और मदरसों को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय कार्यों जैसे मिड डे मील, शाला दर्पण, यूनिफार्म और नामांकन आदि कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र चौहान ने कहा कि हम सभी को मिलकर मदरसों में नामांकन बढ़ाना है। इस दौरान जयपुर के चाकसू, चौमू, मौजमाबाद, आंधी आदि सभी ब्लॉक से आए शिक्षा अनुदेशकों ने भी DMWO की इस पहल की सराहते हुए महीने में एक बार इस तरह की मीटिंग रखने का सुझाव दिया, ताकि आपस में सामंजस्य बनाकर बेहतर कार्य किया जा सके।
Holi and Eid Milan Celebration in Minority Office Jaipur

शिक्षा अनुदेशक जिला अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी और मदरसा संचालक कारी इस्हाक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मदरसा शिक्षकों मे आत्मविश्वास बढ़ेगा और इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। मदरसा इस दौरान अल्पसंख्यक कार्यालय के डॉ. गफ्फार अली खान, सौरभ, योगेश मीणा, इस्लाम, पिंकी, सीमा वर्मा, चेतना, कासिम समेत अन्य उपस्थित रहे।

Home / Special / जयपुर: अल्पसंख्यक कार्यालय में आयोजित हुआ होली और ईद मिलन समारोह, शिक्षा अनुदेशकों ने लिया हिस्सा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो