scriptहिण्डोली क्षेत्र के बांध, तालाब, नदी-नाले सूखे, किसान परेशान | Patrika News
खास खबर

हिण्डोली क्षेत्र के बांध, तालाब, नदी-नाले सूखे, किसान परेशान

क्षेत्र के गांव में स्थित बांध तालाब खाली पड़े होने से किसान भविष्य को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं। नदियों में भी पानी की आवक नहीं हुई है।

बूंदीJul 22, 2024 / 06:39 pm

पंकज जोशी

हिण्डोली क्षेत्र के बांध, तालाब, नदी-नाले सूखे, किसान परेशान

हिण्डोली.गुढा बांध में पानी की आवक कम होने से खाली पड़ा बांध।

हिण्डोली. क्षेत्र के गांव में स्थित बांध तालाब खाली पड़े होने से किसान भविष्य को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं। नदियों में भी पानी की आवक नहीं हुई है।

जानकारी अनुसार गत वर्ष बारिश कम होने से गर्मी के मौसम में 90 फीसदी जलस्रोतों में पानी सूख गया था। गुढ़ा बांध में मात्र 4 फीट पानी ही शेष रहा था। इस बार किसानों व ग्रामीणों को उमीद थी की अच्छी बारिश होगी एवं जुलाई माह में बांध तालाब लबालब हो जाएंगे, लेकिन जुलाई के तीसरे पखवाड़े तक बांध व तालाबों में पानी की आवक काफी कम हुई है, जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।
किसानों ने बताया कि गुढा बांध में मात्र 9 फीट पानी भरा है।वहीं मेण्डी, बाक्या, पेच की बावड़ी, हिण्डोली, बासनी ,विजयगढ़, सलावलिया, उमर , पगारां, फूल सागर,रूण का खाल, बसोली, भोजगढ सहित कई बांधों व तालाबों में पानी की आवक नहीं हो पाई है। यहां पर बेजान, मेज नदी, बलांडी, चन्द्रभागा सूखी पड़ी है।

Hindi News / Special / हिण्डोली क्षेत्र के बांध, तालाब, नदी-नाले सूखे, किसान परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो