जेल में लावारिस मिली हीटर स्प्रिंग व उसके टुकड़े
केन्द्रीय कारागार जोधपुर में तलाशी के दौरान कचरा पात्र में हीटर की स्प्रिंग, उसके कुछ टुकड़े और पुराना इयरफोन मिला। रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार बंदियों के पास आपत्तिजनक सामग्री होने की सूचना पर बैरिक व वार्डों की तलाशी ली गई। इस दौरान कचरे में एक हीटर स्प्रिंग, स्प्रिंग के सात टुकड़े और पुराना ईयर फोन मिला। इस संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन बंदियों ने अनभिज्ञता जताई।