रेलवे सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह ब्रह्म बाबा पुल के पास घाघर नदी के पुल संख्या 159 / 21 के पास बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा गिर गया था। सोमवार की भोर में 3 बजे चुनार रेलवे स्टेशन से चोपन स्टेशन की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी, और टर्निंग होने की वजह से ट्रेन चालक पटरी पर गिरे मलबे को नहीं देख पाया। ड्राइवर की नजर जब अचानक मलबे पर पड़ी तो उसने ब्रेक लगाया और उसके कारण मालगाड़ी के इंजन के चार पहिए पटरी से उतर गए।
Train derail in up: मालगाड़ी के चार पहिए ट्रक से उतरने के कारण कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से भेजना पड़ा। जिसमें त्रिवेणी एक्सप्रेस और जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया।