scriptSonbhdara News : कोरोना के समय से बंद थी गरीबों की रेल…बरवाडीह-चुनार पैसेंजर फिर हुई बहाल | Patrika News
सोनभद्र

Sonbhdara News : कोरोना के समय से बंद थी गरीबों की रेल…बरवाडीह-चुनार पैसेंजर फिर हुई बहाल

सोनभद्र और झारखंड के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक बार फिर चलने की हरी झंडी मिल गई है। बता दें की यह ट्रेन कोरोना के समय से ही इसे बंद कर दिया गया था। इसके संचालन से एक बार फिर मजदूर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

सोनभद्रOct 08, 2024 / 11:55 pm

anoop shukla

रेलवे की तरफ से यूपी के सोनभद्र और झारखंड के गढ़वा तथा पलामू जिलों के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है। कोरोना काल यानी वर्ष 2020 से ही बंद चल रही गरीबों की रेलगाड़ी बरवाडीह-चुनार पैसेंजर को रेलवे बोर्ड की तरफ से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव की मंजूरी की मुहर लगाते हुए रेलवे मंत्रालय की तरफ से शीघ्र संचालन की तिथि तय करते हुए, परिचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बरवाडीह, चुनार समेत कुल 32 स्टेशनो पर ट्रेन ठहराव सुनिश्चित करते हुए, इससे जुड़े 11 प्रमुख स्टेशनों के लिए तय की गई नए समयसारिणी पर भी मुहर लगा दी गई है।

बरवाडीह-चुनार पैसेंजर के संचालन पर लगी मुहर

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा की तरफ से सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर स्थित मुख्यालय और जीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि गत तीन अक्टूबर 2024 को रेलवे बोर्ड की हुई बैठक में, बरवाडीह-चुनार पैसेंजर के बहाली के लिए गए निर्णय पर रेल मंत्रालय ने मंजूरी की मुहर लगा दी है। इसके लिए ठहराव और 11 प्रमुख स्टेशनों के समय सारिणी पर मुहर लगात हुए, सुविधाजनक तिथि से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए कहा गया है। यह भी कहा गया है कि इस ट्रेन का लिंक दूसरी ट्रेनों से जोड़कर इसे विशेष सेवा के रूप में भी लिया जा सकता है।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

बरवाडीह से चुनार के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन का ठहराव इन दोनों स्टेशनों के बीच में पड़ने वाले मंगरा, केचकी, चियांकी, डाल्टेनगंज, कजरी, राजहुरा, लालगढ़ बिहार हॉल्ट, तोलरा, गढ़वा रोड, गढ़वा, मेरालग्राम, रमना, नगर उंटारी, विन्धम गंज, महुआरिया, दुद्धीनगर, झरोखास, म्योरपुर रोड, रेनुकुट, जोगीडीह, गुरमुरा, सलईबनवा, बिल्ली, चोपन, अगोरी खास, चुर्क, सोनभद्र, खैराही, लूसा और सक्तेसगढ़ स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाएगा।

इन-इन स्टेशनों पर यह होगी ट्रेन की समयसारिणी

झारखंड के बरवाडीह से चुनार के लिए यह ट्रेन रात दो बजकर 20 मिनट पर छूटेगी। डाल्टेनगंज में रात तीन बजे, गढ़वा रोड पर भोर के 04.05 बजे, गढ़वा स्टेशन पर 04.20 बजे, मेरालग्राम स्टेशन पर 04.58 बजे, नगर उंटारी में 04.58 बजे, यूपी के विंढमगंज स्टेशन पर सुबह के 05.10 बजे, रेणुकूट में 06.10 बजे, चोपन 08.20 बजे, सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 09.30 बजे और चुनार दोपहर 11.55 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में चुनार से यह ट्रेन दोपहर के दो बजे प्रस्थान करेगी। सोनभद्र स्टेशन पर 03.45 बजे, चोपन में शाम 05.15 बजे, रेणुकूट में 06.29 बजे, विंढमगंज में 07.29 बजे, नगर उंटारी में रात 07.42 बजे, मेरालग्राम में रात 08.07 बजे, गढ़वा में 08.20 बज, डाल्टेनगंज में रात 10.15 बजे और बरवाडीह में रात 11.35 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।

Hindi News / Sonbhadra / Sonbhdara News : कोरोना के समय से बंद थी गरीबों की रेल…बरवाडीह-चुनार पैसेंजर फिर हुई बहाल

ट्रेंडिंग वीडियो