निचले क्षेत्रों में देर रात की गई अनाउंसमेंट
ओबरा डैम से पानी छोड़े जाने के पहले डैम प्रशासन की ओर से रात में पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर रेणुका नदी के आसपास रहने वालों को नदी में ना जाने की अपील की गई। डैम का जलस्तर 193.24 रेडियस लेवल पहुंच जाने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दो फाटक खोलकर जल निकालने की प्रक्रिया शुरू की। प्रशासन ने ऐतिहात के रुप में लोगों को अपने सामानों को सुरक्षित करने की अपील भी की। सोनभद्र के साथ ही साथ मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने ओबरा डैम का जलस्तर अधिकतम लेवल के पास पहुंच गया था। फिलहाल निकासी के बाद डैम का जलस्तर 193 मीटर पर स्थिर बना हुआ है। बांध इंजीनियरों ने सुरक्षा के लिहाज से सोमवार देर रात डैम के दो फाटकों को पांच फीट खोलकर पानी को बाहर निकाला। यह जलस्तर अधिकतम जलस्तर यानी 193.24 मीटर से केवल 19 सेंटीमीटर कम है।
ओबरा डैम से छोड़ा गया 5269 क्यूसेक पानी
आपको बता दें कि सोन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ओबरा डैम के अवर अभियंता विनोद कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि सोमवार देर रात 12ः24 पर ओबरा डैम का 8 नंबर फाटक और बाद में सुबह 2ः34 पर 6 नंबर फाटक को पांच फीट खोला गया। दोनों फाटकों से लगभग 5269 क्यूसेक पानी छोड़ा जा गया।