scriptघर से जबरन जंगल ले गए, 5 लोगों ने दो दिन तक किया रेप, पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने सुनाई आपबीती | Forcibly taken from home to jungle, raped by 5 people for two days, narrated her ordeal during police interrogation | Patrika News
सोनभद्र

घर से जबरन जंगल ले गए, 5 लोगों ने दो दिन तक किया रेप, पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने सुनाई आपबीती

सोनभद्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 5 लोगों ने एक लड़की के साथ गैंगरेप किया है। आरोपी पहले लड़की को घर से जबरन जंगल की ओर ले गए और वहां उसके साथ दो दिनों तक हैवानियत की। अब लड़की ने पुलिस के सामने आपबीती सुनाई है।

सोनभद्रDec 04, 2024 / 08:50 pm

Prateek Pandey

sonbhadra news
मंगलवार को पुलिस के सामने गैंगरेप पीड़िता ने अपने साथ हुए गलत काम का सिलसिलेवार घटनाक्रम सुनाया। उसके साथ हुई क्रूरता सुन सभी सन्न रह गए।

घर से जबरन खींचा और ले गए जंगल

लड़की ने पुलिस के बताया कि 5 लोग उसके घर आते हैं और उसे जबरन घसीटकर जंगल की ओर ले जाते हैं। वहां उसे बंधक बनाया गया और उसके साथ बारी-बारी के रेप किया जाता है। पीड़िता ने बताया कि तीन युवक उसके घर के बाहर खड़े थे और दो युवकों ने उसे घर से बाहर घसीटा। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है जिसके बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की ऑटो में टक्कर से दो की मौत, चार घायल

पूछताछ करने पर सुनाई आपबीती

पुलिस ने बताया पीड़िता के माता-पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को पीड़िता को पुलिस ने बरामद किया तब जाकर पूरा मामला सामने आया। पूछताछ करने पर उसने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने आरोपियों के नाम नीरज यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव, विमलेश पासवान और बिंदु गुप्ता बताए हैं।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 333 और 70(1) के तहत मामला दर्ज किया है। सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Hindi News / Sonbhadra / घर से जबरन जंगल ले गए, 5 लोगों ने दो दिन तक किया रेप, पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने सुनाई आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो