शाहजहांपुर के रौजा से बाराबंकी स्थित देवां शरीफ बच्चे के मुंडन के लिए जा रहे एक परिवार में मातम पसर गया। शाहजहाँपुर से आ रहा ये परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर देवाशरीफ जा रहा था। देर रात से ही हो रही बारिश सामने से आ रही ट्रक को नहीं देख पाया।जिससे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में घायल अन्य लोगों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढे:
लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आज से शुरू, कितनी लगेगी फीस, कैसे मिलेगा Admission एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज है, ट्रैक्टर- ट्राली को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढे:
गूंगी, बहरी लड़की के साथ रेप के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सज़ा, 20 साल कैद, 50 हज़ार कैश.. वहीं इसी दौरान एक और हादसे से लोगों के मन में डर समां गया है, जिसमें सीतापुर बार्डर क्षेत्र में दूसरा एक्सीडेंट भी देखने को मिला। पीलीभीत में बुधवार को नेशनल हाईवे 730 पर मजदूरों से भरी एक मिनी बस स्टेरिंग फेल होने से वो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मिनी बस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई।