scriptकश्मीर जैसा ठंडा हुआ माउंट आबू, गहरी धुंध की चादर में लिपटा, वाहन चालक परेशान | Tourist Place Mount Abu Wrapped In Fog, Monsoon Update Rajasthan | Patrika News
सिरोही

कश्मीर जैसा ठंडा हुआ माउंट आबू, गहरी धुंध की चादर में लिपटा, वाहन चालक परेशान

पर्यटन स्थल माउंट आबू में सुबह गहरी धुंध की चादर में लिपटा रहने से वाहन चालकों को लाइटें जलाने के बावजूद वाहन ड्राईव करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सिरोहीAug 21, 2023 / 10:29 am

Kirti Verma

mount_abu_.jpg

माउंट आबू. धुंध के बीच लाइटे जलाकर चलते वाहन चालक।

माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू में सुबह गहरी धुंध की चादर में लिपटा रहने से वाहन चालकों को लाइटें जलाने के बावजूद वाहन ड्राईव करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने आये पर्यटक सडक़ों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का आनंद लिया। अच्छी बारिश से पहाडिय़ों से सडक़ मार्ग के दोनों ओर बहते झरने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने है।

हांलाकि दिन में आसमान साफ होने से एक बारगी तेज धूप निकलने से लोगों को छांव का सहारा लेना पड़ा। लेकिन थोडी देर बाद फिर से बादल छा गये। धूप व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। अपराह्न बाद धुंध ने रंग दिखाना शुरू कर दिया। पल-पल बदलते मौसम से मौसमी बीमारियों का क्षेत्र में प्रकोप है। जिससे आई फ्लू तथा वायरल बुखार से गंभीर है। जिससे लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें

IMD Weather Update: आज इन 18 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, IMD जारी किया नया अलर्ट



रविवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 2 मिलीमीटर बारिश होने से अब तक कुल 2014 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तापमान में मामूली सी हलचल के साथ अधिकतम तापमान 27.5 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Sirohi / कश्मीर जैसा ठंडा हुआ माउंट आबू, गहरी धुंध की चादर में लिपटा, वाहन चालक परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो