इस गैंग ने सिरोही एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर एक पीड़ित से 6 लाख रुपए की मांग की। फ्रॉड कॉलर ने पीड़ित की धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हें गाड़ी में डालकर ले जाएंगे। पीड़ित मोहनलाल पुरोहित ने साइबर थाने में शिकायत देकर बताया कि आरोपी ने बीती रात्रि 8:30 बजे से लेकर 1:30 तक उसे कई कॉल किया और किसी मामले में फंसाने की धमकी भी दी। फ्रॉड कॉलर ने खुद को एसपी ऑफिस का कर्मचारी होना बताया। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनिल बेनीवाल ने पुलिस अधिकारी को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने कॉल करने वाले नंबर की जांच शुरू कर दी।
साइबर थाने में पहुंचे परिवादी को भेजा बरलूट थाना पीड़ित फ्रॉड कॉल से परेशान होने के बाद रिपोर्ट लेकर साइबर थाना पहुंचा तो वहां तकनीकी कारणों के चलते पुलिस ने पीड़ित को बरलूट में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा। ऐसे में पीड़ित को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि घटना एसपी अनिल बेनीवाल के संज्ञान में आते ही मामले की जांच के आदेश दे दिए।
फ्रॉड कॉलर से सावधन रहें मामले की जानकारी मिलते ही सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने जांच के आदेश देते हुए फ्रॉड कॉलर की तहकीकात शुरू करवा दी। एसपी ने जिले के आमजन से अपील कि है कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉलर से बचे। किसी भी अनजान नंबर से कॉल या वीडियो कॉल आए तो नहीं उठाएं। अगर कोई आपसे ओटीपी मांगे उसके लिए भी सचेत रहे।