वाहन कर नाका सूत्रों के अनुसार दिवाली सीजन के तहत गत 31 अक्टूबर से 10 नवम्बर शाम चार बजे तक 29 हजार 882 छोटे-बड़े वाहनों के जरिए 32 लाख 51 हजार 810 रुपए पालिका कोष में जमा हुए। जिसमें गुरुवार को 1155 छोटे-बड़े वाहनों से एक लाख 37 हजार 900 रुपए, शुक्रवार को 2285 वाहनों से दो लाख 60 हजार 450, शनिवार को 3133 वाहनों से तीन लाख 22 हजार 120, रविवार को 3877 वाहनों से तीन लाख 93 हजार 220 रुपए, सोमवार को 3346 वाहनों से तीन लाख 96 हजार 370 रुपए।
मंगलवार को 3305 वाहनों से तीन लाख 52 हजार 400 रुपए, बुधवार को 2764 वाहनों से तीन लाख 9 हजार 550, गुरुवार को 2708 वाहनों से दो लाख 98 हजार 950, शुक्रवार को 2684 वाहनों से दो लाख 86 हजार 950, शनिवार को 2870 वाहनों से तीन लाख 8 हजार 550, रविवार अपराह्न चार बजे तक 1755 वाहनों से एक लाख 85 हजार 530 रुपए पालिका कोष में शुद्ध राजस्व के रूप में जमा हुए। सैलानियों की आवक अभी जारी है। बड़ी संख्या में सैर-सपाटे को आए देसी-विदेशी पर्यटक रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर बाजारों में घूमने का आनंद लेते रहे। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में आनंदमिश्रित हर्ष बना रहा।
जाम के हालात, पुलिस की मशक्कत
वाहनों की रेलमरेल से माउंट की वदियों में कई जगह जाम के हालात रहे। जगह-जगत तैनात पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पर्यटकों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात हैं। निरंतर गश्त करते हुए पर्यटक वाहनों की आवाजाही को सहज संचालित करने को पुलिस दल जुटा रहा।
माउंट आबू प्रवेशद्वार से लेकर गुरुशिखर तक जगह-जगह संकरे रास्तों में सैलानियों व राहगीरों को कुछ स्थानों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मस्जिद मार्ग, नेहरू सर्कल, आर्यसमाज पार्किंग, शंकरमठ, अधरदेवी, देलवाड़ा, आर्मी गेट तक की संकरी सड़कों पर पर्यटकों, नागरिकों को यातायात जाम से जूझना पड़ा।
पर्यटकों की आवक से व्यवसाइयों के खिले चेहरे
दिवाली सीजन में पर्यटकों के उमड़े सैलाब से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे। होटलों, रेस्ताराओं, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर चाय की थडिय़ों, लारियों, ठेले, बाबा गाड़ी वालों की बांछे खिली रही। बड़ी संख्या में सैलानियों की आवक से इस बार अच्छा सीजन रहने से व्यवसाई उत्साहित हैं। दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने आए पर्यटकों से सड़कों व बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। बड़ी संख्या में सैलानी बाजारों में घूमने व शॉपिंग करने का आनंद लेते रहे।