scriptMonsoon Forecast: फिर जोर पकड़ेगा बारिश का दौर, बन रहा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम | monsoon-forecast-imd-issues-heavy-rain-alert-new-system-being- built-weather-update | Patrika News
सिरोही

Monsoon Forecast: फिर जोर पकड़ेगा बारिश का दौर, बन रहा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम

Monsoon Forecast: राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से गति पकड़ेगा और इस बार पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। यह बारिश जुलाई की सबसे भारी रह सकती है।

सिरोहीJul 14, 2023 / 11:38 am

Kirti Verma

photo_6163614443464931257_x.jpg

monsoon Forecast: राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से गति पकड़ेगा और इस बार पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। यह बारिश जुलाई की सबसे भारी रह सकती है। इस बरसात में कुछ ही घंटों का समय है। उसके बाद पूरा प्रदेश तर-बतर हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से राजस्थान के हर जिले में बरसात होगी। यह बरसात का दौर जुलाई के अंत तक चलने की संभावना है। इधर, सिरोही जिले के माउंट आबू में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई। रिमझिम बारिश के बीच सैलानियों ने पर्यटक स्थलों पर चहलकदमी करते हुए खुशनुमा मौसम के बीच भ्रमण का आनंद लिया। सिरोही जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर उमस बनी रही।

16 से नया सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 16-17 जुलाई को नया सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते भारी से अति भारी बारिश का दौर चलेगा और कुछ संभागों में बारिश की अधिकता के चलते जलभराव की समस्या भी होगी। इससे पहले पूर्वी राजस्थान के 50 प्रतिशत हिस्से में बारिश का दौर जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी बन रही है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 7 दिन इन 7 जिलों में होगी बारिश

यूं बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। जो राजस्थान पर 16 जुलाई से असर दिखना शुरू करेगा, जो 24-25 जुलाई तक रह सकता है। उधर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। 24 घंटों के भीतर दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। 17 से 20 पूरा राजस्थान भीगेगा- मौसम केन्द्र जयपुर के ताजा आंकड़ा पर नजर डालें तो 17 से 20 जुलाई तक राजस्थान के हर जिले में अच्छी बारिश होगी। इस दौरान 18 जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 19 जुलाई को भी उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी।

17 से मारवाड़ में बरसेगी मेहर
मानसून की मेहर की बात करें तो 17 जुलाई से मारवाड़ क्षेत्र में फिर से जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 17 जुलाई को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होगी, जो 20 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Sirohi / Monsoon Forecast: फिर जोर पकड़ेगा बारिश का दौर, बन रहा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम

ट्रेंडिंग वीडियो