उन्होंने बालक को आशीर्वाद दिया और भावी माता-पिता को बधाई दी। आठ वर्षों से कारा पोर्टल पर आवेदन कर रहे भावी माता-पिता जब बालक से मिले तो वे अत्यंत भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि वे इस बालक को अपने परिवार का सदस्य बनाकर बहुत खुश हैं और वे उसका बड़े प्यार से पालन-पोषण करेंगे।
शिशु के दत्तक ग्रहण के समय शिशु की देखभाल करने वाली आया और एजेंसी का समस्त स्टाफ भी भावुक हो उठा। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने भावी माता-पिता को शिशु के पालन-पोषण और देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अधीक्षक भंवर सिंह परमार ने कारा पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी।