scriptनन्हे मेहमान को मिले माता-पिता | Mother killed herself and her children by giving them sulphas in Sirohi district of Rajasthan | Patrika News
सिरोही

नन्हे मेहमान को मिले माता-पिता

जकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी सिरोही में एक भावुक वातावरण में शुक्रवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया।

सिरोहीJan 04, 2025 / 05:15 pm

Rakesh Mishra

Big news
 Sirohi News: राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी सिरोही में एक भावुक वातावरण में शुक्रवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में एक वर्ष पूर्व एजेंसी में आए एक बालक को उसके भावी माता-पिता को सौंपा गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर अल्पा चौधरी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल रहे।
उन्होंने बालक को आशीर्वाद दिया और भावी माता-पिता को बधाई दी। आठ वर्षों से कारा पोर्टल पर आवेदन कर रहे भावी माता-पिता जब बालक से मिले तो वे अत्यंत भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि वे इस बालक को अपने परिवार का सदस्य बनाकर बहुत खुश हैं और वे उसका बड़े प्यार से पालन-पोषण करेंगे।
शिशु के दत्तक ग्रहण के समय शिशु की देखभाल करने वाली आया और एजेंसी का समस्त स्टाफ भी भावुक हो उठा। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने भावी माता-पिता को शिशु के पालन-पोषण और देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अधीक्षक भंवर सिंह परमार ने कारा पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी।

Hindi News / Sirohi / नन्हे मेहमान को मिले माता-पिता

ट्रेंडिंग वीडियो