दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आरोप लगाया कि इस भूमि पर सरपंच व सचिव ने नियम विरूद्ध पट्टे काटे हैं तथा पंचायत की निजी आय को लाखों का नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने पिछले पांच साल के दौरान इस आबादी भूमि व संपूर्ण पंचायत क्षेत्र में काटे गए पट्टों की जांच करने, नियम विरूद्ध काटे गए पट्टों को निरस्त करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।इन कार्यों की भी जांच की मांग
इसके अलावा वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र में कराए गए साफ-सफाई, कीचड़ निस्तारण, कचरा पात्र रखने के कार्यों में भी अनियमितता का आरोप लगाया। जल जीवन मिशन के कार्य में भी लापरवाही बरती गई हैं। इन सभी मामलों की जांच कराने की ग्रामीणों ने मांग की।इनका कहना है
मैंने जो भी पट्टे दिए हैं, वो नियमानुसार दिए हैं। पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्य के काम किए, वह पंचायत में प्रस्ताव लेकर किए हैं। कोई भी काम गलत नहीं किया। जांच में सब साफ हो जाएगा।प्रकाश देवासी, ग्राम विकास अधिकारी
मंशी देवी, सरपंच लुणोल