scriptबेहद खतरनाक है राजस्थान में 30 KM का यह सफर, कभी भी हो सकता है पथराव, अब एक्शन मोड में पुलिस | Security system will be strengthened on Udaipur-Ahmedabad National Highway | Patrika News
सिरोही

बेहद खतरनाक है राजस्थान में 30 KM का यह सफर, कभी भी हो सकता है पथराव, अब एक्शन मोड में पुलिस

Sirohi News: पुलिस के मुताबिक पिछले सालभर में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आदिवासी क्षेत्र में 30 किलोमीटर के दायरे में 30 से अधिक वारदातें हुई हैं।

सिरोहीJan 02, 2025 / 08:44 am

Rakesh Mishra

Udaipur Ahmedabad National Highway
Udaipur-Ahmedabad National Highway 27: सिरोही जिले से गुजर रहे उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-27 पर आबूरोड के आदिवासी क्षेत्र में होने वाली वाहनों पर पथराव व लूटपाट जैसी अपराधिक वारदातों पर अब नए साल 2025 में अंकुश लगेगा। सिरोही जिला पुलिस ने हाइवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम को लेकर कमर कस ली है।
इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही (Sirohi News) अनिल कुमार बेनीवाल ने अच्छी पहल करते हुए आबूरोड के आदिवासी क्षेत्र में हाइवे पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की कवायद शुरू की है। जिसके तहत तीन अलग-अलग प्वॉइंट पर अस्थाई पुलिस चौकियां स्थापित की जाएगी, जो अब नए साल में शीघ्र शुरू होगी। इससे हाइवे के करीब 30 किलोमीटर हिस्से का सुरक्षा तंत्र पुख्ता होगा।
हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद पिछले करीब 3 माह से कुछ हद तक ऐसी वारदातों पर लगाम भी लगी हैं, लेकिन अब अस्थाई पुलिस चौकियां स्थापित करने के बाद पुलिस की मुस्तैदी से इन वारदातों पर पूरी तरह से अंकुश लग सकेगा और वाहन चालक रात को भी इस हाइवे से निडर होकर गुजर सकेंगे।

30 किमी के दायरे में 30 से अधिक वारदातें

पुलिस के मुताबिक पिछले सालभर में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आदिवासी क्षेत्र में 30 किलोमीटर के दायरे में 30 से अधिक वारदातें हुई हैं। जिनमें वाहनों पर पत्थर फेंकने, लूटने और मारपीट करने की वारदातें शामिल हैं। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने सख्ती बरती।
इसके बाद से वारदातें काफी हद तक थमी है, लेकिन पुलिस ने वारदातों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए यहां तीन स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया है। चौकियां अब नए साल में शुरू कर दी जाएगी।

किवरली-आबूरोड के बीच ज्यादा वारदातें

इस हाइवे पर तीन माह पहले तक आए दिन वाहनों पर पथराव कर रोकने, उनके साथ लूटपाट और मारपीट आदि अपराधों की सबसे अधिक घटनाएं किवरली गांव व आबूरोड के बीच घटित होती रहती थी। जिनमें कई लोग घायल भी हुए।
पुलिस ने वारदातों में शामिल दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा। नतीजतन करीब तीन माह से इस क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर विराम लगा है, लेकिन, आगे भी ऐसी स्थिति बनी रहे, इसके लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

संपर्क मार्गों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

दीपावली के दिन आबूरोड में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या की वारदात के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शहर व हाइवे का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने बताया था कि नगरपालिका के सहयोग से हाइवे व सर्विस रोड से जुड़े शहर के संपर्क मार्गों के मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे व हाईमास्ट लाइटें लगवाई जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। ऐसे में इस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगने की भी उम्मीद है।

कंटेनर रखवाए, चार-पांच का रहेगा जाब्ता

हाइवे पर अस्थाई पुलिस चौकियां आबूरोड क्षेत्र में किवरली, ओर कट व हनुमान टेकरी के सामने शुरू की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने तीनों जगह कंटेनर रखवा दिए हैं। एसपी ने बताया कि प्रत्येक चौकी पर चार-पांच पुलिसकर्मियों का स्टाफ लगाया जाएगा।

यह मौजूदा व्यवस्था

वर्तमान में सदर थाना आबूरोड अंतर्गत किवरली से आबूरोड के बीच रात में हाइवे मोबाइल व दिन में थाना पुलिस वाहन द्वारा गश्त कर हाइवे पर निगरानी रखी जा रही है।

इनका कहना है

जिले से गुजर रहे उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-27 पर आबूरोड के आदिवासी क्षेत्र में पहले आए दिन आपराधिक वारदातें होती थी। हमने सख्ती बरतकर पिछले 3 माह से काफी हद तक ऐसी वारदातों पर अंकुश लगा है। अब हाईवे पर किवरली, ओर कट व हनुमान टेकरी के पास अस्थाई पुलिस चौकियां स्थापित की जाएगी। पुलिस चौकियां स्थापित करने के लिए तीनों जगह कंटेनर रखवा दिए हैं। प्रत्येक चौकी पर 4 से 5 का जाब्ता लगाया जाएगा।

Hindi News / Sirohi / बेहद खतरनाक है राजस्थान में 30 KM का यह सफर, कभी भी हो सकता है पथराव, अब एक्शन मोड में पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो