रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां शामिल होंगी। उक्त कंपनियां 1214 पदों के लिए युवाओं की भर्ती करेगी। जिसमें असिस्टेंट प्रोडक्शन, असिस्टेंट इलेक्ट्रीकल, असिस्टेंट इन्स्ट्रुमेंशन, एकाउटेंन्ट, स्टोर हेल्पर, गार्ड, लैब असिस्टेंट, सुपरवाइजर, प्लान लेबर, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, आईटीआई फिटर, आईटीआई मैकेनिकल, लैथ ऑपरेटर, स्कील्ड वर्कर्स, रूम ऑपरेटर, वायमैन, प्रिटिंग ऑपरेटर, हेल्पर, डिप्लोमा इलेक्ट्रीकल सुपरवाईजर, एचआर एक्जुकेटिव, फ्रन्ट ऑफिस सुपरवाइजर, सेल्स एक्जुकेटिव, हाउस कीपिंग, किचन हेल्पर, रूमबॉय, किचन स्टाफ, चालक, सुरक्षाकर्मी, होटल स्टाफ, कम्प्यूटरकर्मी, वेटर, कुक, गार्डनर, पेन्टर, कस्टमर केयर एक्जुकेटिव, कस्टमर केयर ऑफिसर एवं एसोसिएट्स के पदों पर सीधी भर्ती/ट्रेनिंग/अप्रेन्टिशिप के उपलब्ध अवसरों का लाभ प्रदान करेंगी। स्वरोजगार में सहायता के लिए राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी सम्बंधित विभाग/निगम के उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मौके पर ही दी जाएगी।
सर्टिफिकेट और बायोडेटा की कॉपी लेकर पहुंचे
इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अपनी शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता एवं अनुभव के प्रमाण पत्रों एवं बायोडेटा की छाया प्रति का सैट शिविर में साथ लेकर आएं। उक्त रोजगार सहायता शिविर में भाग लेने के लिए आशार्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या व्यय प्रदान नहीं किया जाएगा। इच्छुक आशार्थी उक्त रोजगार सहायता शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं. 02972-224142 पर कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।