scriptगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक की मौत, खलासी घायल | Patrika News
सिरोही

गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक की मौत, खलासी घायल

ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक-खलासी, क्रेन से निकाला बाहर

सिरोहीNov 24, 2024 / 04:38 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

Sirohi

अनादरा. हादसे में ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक व खलासी को निकालते लोग।

अनादरा(सिरोही). सिरोड़ी कस्बे के जुझारजी मंदिर के पास शनिवार को कोयले के बुरादे से भरा ट्रेलर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान केबिन में फंसे ट्रेलर चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर के केबिन के अंदर फंसे खलासी को शीशा तोड़ कर बचा लिया। जबकि चालक को जेसीबी और क्रेन की सहायता से करीब दो घंटे बाद बाहर निकाला जा सका, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। हादसे को लेकर मौके पर एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड भी पहुंची। जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद निवासी ट्रेलर चालक राजीवराम पुत्र रामजीराम नवलापदक शनिवार दोहपर को सिरोड़ी से अनादरा की तरफ जा रहा था। ट्रेलर में कोयले का बुरादा भरा था। यहां सिरोड़ी कस्बे के जुझारजी मंदिर के पास सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हिंगलाजदान चारण, हैड कांस्टेबल नारायणलाल, हैड कांस्टेबल मोड़सिंह मय जाब्ता ने केबिन में फंसे खलासी कृष्ण कुमार पुत्र राजीवसिंह सलीमपुर यूपी निवासी को ट्रेलर के केबिन का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।

केबिन में फंसा चालक, क्रेन से निकाला

हादसे के दौरान ट्रेलर का केबिन पिचक गया। जिससे चालक व खलासी दोनों उसमें फंस गए। हालांकि खलासी को तो शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चालक को जेसीबी व क्रेन की सहायता से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल जा सका, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर अनादरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, खलासी कृष्ण कुमार को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

Hindi News / Sirohi / गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक की मौत, खलासी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो