वर्ष 2013 के चुनाव में 66.78 फीसदी मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार, 28 नवंबर को सुबह ही सभी 824 केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सुबह साढ़े छह बजे से मॉकपोल कराया गया। निर्धारित समय पौने आठ बजे तक मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आठ बजे से लाइन में लगे मतदाताओं से मतदान शुरू कराया गया। मॉकपोल के दौरान जिले के कुल 14 केंद्रों पर मशीनों के खराब होने की शिकायत मिली।
आनन-फानन में वहां दूसरी मशीन की व्यवस्था के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके चलते केंद्रों में आधे से एक घंटे देरी से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इसका नतीजा यह रहा कि शाम पांच बजे के बाद भी मतदान की प्रक्रिया जारी रही। पांच बजे तक लाइन लग चुके मतदाताओं को मतदान करने का मौका दिया गया। मतदान के दौरान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी व पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल सहित प्रेक्षकों ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
भाजपा: तीनों सीट जीत का दावा
लोकतंत्र के महापर्व में जनता ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया है। बूथों पर पहुंचे मतदाताओं नेे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट डाला है। पूरी उम्मीद है। क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से चलाए गए योजनाओं का लाभ मिला है।जिले के तीनों विधानसभा की सीट भाजपा के हिस्से में आएगी और फिर से हमारी सरकार बनेगी।
कांतदेव सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा
कांग्रेस : बदलाव का मतदान
तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया है। मतदाताओं का उत्साह प्रदेश में सरकार बदलने को लेकर है। मतदान केंद्रों पर लोगों के बीच बदलाव की बात भी सुनी गई है। निश्चित ही जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे। सरकार कांग्रेस की बनेगी। ऐसे ही परिणाम की उम्मीद है।
तिलकराज सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस