फिजूलखर्ची रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने उठाया कदम, शिक्षा निदेशक ने किए ये आदेश जारी
शहरी सरकार की प्लानिंग, सियासत रही दूर
शहरी सरकार की तीन दिन से अंदरखाने चल रही योजना के दम पर बड़े अतिक्रमण को हटाने में सफल हो सकी है। नगर परिषद आयुक्त की ओर से आचार संहिता हटते ही न्यायालय के निर्णय की पालना में भवन मालिक को नोटिस जारी कराया गया। इसके बाद महज दो दिन के भीतर कार्रवाई को धरातल पर ला दिया, इससे सियासी दाव-पेंच भी इस मामले में सामने नहीं आए।बिजली सप्लाई बंद, शाम तक उठा मलबा
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कल्याण सर्किल व एलआईसी ऑफिस की गली व लुहारू बस स्टैण्ड इलाके में सुबह साढ़े छह बजे ही सप्लाई बंद करा दी। सप्लाई बंद होने की वजह से व्यापारियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इलाके में अतिक्रमण की वजह से काफी मलबा भी एकत्रित हो गया। मलबा उठाने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।धमाकों की गूंज से शहरभर में चर्चा
नगर परिषद व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण की हटाने की तैयारी शनिवार को ही पूरी कर ली थी। व्यापारियों से दुकाने भी शनिवार को खाली करवा ली गई थी। सुबह साढ़े छह बजे जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई तो तेज धमाकों की गूंज शुरू हो गई। कार्रवाई को देखने के लिए लोगों को दिनभर मेला लगा रहा।Bisalpur Dam: मानसून आने से पहले बीसलपुर बांध से आई चिंताजनक खबर
सड़क हुई चौड़ी, जाम से मिली निजात
कल्याण सर्किल से लेकर नवलगढ़ रोड, स्टेशन रोड पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। होटल व दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ने के बाद जाम से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन पूर्ण समस्या का समाधान नवलगढ़ पुलिया के चौड़ी होने व कल्याण सर्किल स्थित एक अन्य होटल को तोड़ने की कार्रवाई के बाद ही जाम की समस्या दूर होगी। हालांकि तत्कालीन कलक्टर एलएन सोनी ने दो होटलों को तोड़ने को लेकर निर्देश दिया था। उस दौरान दुकानदार व होटल संचालक न्यायालय से स्टे लेकर आ गए थे।दूसरे जोन में भी हो एक्शन
नगर परिषद ने कल्याण सर्किल इलाके में कार्रवाई कर जनता की राहें सुगम की है। लेकिन नगर परिषद को शहर के अन्य जोन में भी सर्वे कराना चाहिए। सीकर जिला मुयालय पर तत्कालीन जिला कलक्टर एलएन सोनी के समय हर जोन में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। इससे शहरवासियों को कई साल तक फायदा मिला। बढ़ती आबादी और बढ़ते वाहनों की वजह से अब फिर से शहर में दिनभर जाम के हालात बने रहते है। यदि परिषद की ओर से चार साल पुराने सर्वे के आधार पर कार्रवाई करती है तो 67 से ज्यादा स्थानों पर अतिक्रमण है। सोनी के सपने को वर्तमान कलक्टर कमर उल जमान चौधरी ने पूरा किया और इस दिशा में काम कर रहे हैं।इसलिए नटराज होटल पर कार्रवाई
न्यायालय का पक्ष प्रशासन के पक्ष में आया।भवन मालिक जमीन के मूल दस्तावेज भी न्यायालय व प्रशासन की सुनवाई में पेश नहीं कर सका।
भवन निर्माण स्वीकृति के स्थान पर किरायदारों की स्वीकृति का पत्र दिया।
बरामदे के स्थान पर दुकान बना दी।
नगर परिषद के सेक्टर प्लान में नटराज होटल अतिक्रमण के दायरे में।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के मार्गाधिकार रिपोर्ट में भी रास्ते में होटल को अवरूद्ध माना।
सुनवाई के दौरान कमजोर पक्ष।