26 से साफ होगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में भी बारिश का असर आगामी दो दिन तक रह सकता है। 26 अगस्त से यहां भी मौसम साफ हो जाएगा। ऐसे में पूरा प्रदेश शुष्क रहेगा।
ये कहती है स्काई मेट वेदर रिपोर्ट
स्काई मेट वेद रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के सीकर, कोटा व बूंदी सहित कुछ जिलों में बारिश का असर कुछ दिन रह सकता है। जो कहीं कहीं हल्की गति से रहेगी। वहीं, ताजा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है। ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश की उम्मीद है।