थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बगड़ के प्रतापपुरा निवासी राजकुमार मीणा (50) अपनी मां संज्या देवी (80) के उपचार के लिए कार में जयपुर ले जा रहे थे। बेटी अर्चना मीणा (22) और भतीजा आजाद मीणा (20) भी उनके साथ था। इसी दौरान रींगस में नदी इलाके के पास पीछे से आ रहा सीमेंट से भरा ट्रेलर उनकी कार पर चढ़ते हुए डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे का कारण एक बाइक से गिरा हेलमेट था, जो कार के आगे चल रही थी। हेलमेट उठाने के लिए जैसे ही बाइक सवार रुका तो उसे बचाने के लिए कार चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाए दिए। तभी कार के पीछे चल रहा ट्रेलर संतुलन नहीं बना पाया और कार पर चढ़ गया।
कार में फंस गए चारों, क्रेन से हटाया ट्रेलर
हादसे में ट्रेलर कार के ऊपर चढ़ने से वह पूरी तरह पिचक गई। जिसमें चारों सवार भी बुरी तरह से फंस गए। सूचना पर पहंची पुलिस ने बाद में क्रेन की मदद से ट्रेलर को कार से पलटाया। इसके बाद कार को कट्टर से काटकर चारों घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
हाइवे पर लगा जाम
भीषण हादसे को देखते ही नजदीकी लोग मौके पर दौड़े। हाइवे पर दौड़ रहे वाहन चालकों ने भी रुककर हताहतों को कार से निकालने का प्रयास किया। इससे घटना स्थल पर भीड़ बढ़ गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन व लोगों की भीड़ से हाइवे पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने जाम हटवाया। सूचना पर एसडीएम दीपांशु सागवान, तहसीलदार विवेक कटारिया व पुलिस उपाधीक्षक संजय बोथरा ने भी मौका मुआयना किया। निजी स्कूल की बस चलाता था राजकुमार
मृतकों के परिवार के रमाकांत मीणा व रामवतार मीणा ने बताया की राजकुमार मीणा सेना से सेवानिवृत्त था। गांव में एक निजी स्कूल की बस चलाता था। खाली समय में खेती बाड़ी का काम करता था। राजकुमार का पूरा परिवार गांव प्रतापपुरा में ही रहता है। एक मकान झुंझुनूं के सुल्तानपुर सीटी के पास भी बना रखा है जिसे किराए पर दे रखा है। राजकुमार की पत्नी मंजू देवी गृहणी है। राजकुमार के तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। दो पुत्रियों की शादी कर दी। एक पुत्री अर्चना की राजकुमार के साथ ही सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके दोनों पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी
अर्चना एमएससी करके प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वहीं आजाद अपने माता पिता के साथ सीकर में रहकर कोचिंग कर रहा था। आजाद के पिता रोशनलाल मीणा रेलवे विभाग में सीकर में कार्यरत हैं। माता बबिता गुढा में नर्स हैं। वहीं एक भाई पढ़ाई कर रहा है बहन डाक्टर की तैयारी कर रही है।
एक भाई की पहले हो चुकी मौत
राजकुमार के एक भाई की कई साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एक भाई कृपाशंकर मीणा एलआइसी से सेवानिवृत्त हैं जो गांव में ही रहते हैं। वहीं सबसे छोटा भाई रोशनलाल मीणा रेलवे में हैं।