scriptसंतुलन बिगडऩे से तालाब में डूबने से एक अचेत | Balance awry from drowning in the pond a stun | Patrika News
टोंक

संतुलन बिगडऩे से तालाब में डूबने से एक अचेत

उनियारा. कस्बे के छप्पन तालाब में नहाते समय सोमवार दोपहर को एक जना गहरे पानी में चला गया। इस पर अन्य लोगों ने उसे बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे टोंक रैफर कर दिया गया।

टोंकDec 12, 2016 / 06:12 pm

pawan sharma

tonk

उनियारा. कस्बे के छप्पन तालाब में नहाते समय सोमवार दोपहर को एक जना गहरे पानी में चला गया।

उनियारा. कस्बे के छप्पन तालाब में नहाते समय सोमवार दोपहर को एक जना गहरे पानी में चला गया। 

इस पर अन्य लोगों ने उसे बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे टोंक रैफर कर दिया गया।
 सहायक थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ने बताया कि मोरपाल गुर्जर निवासी वार्ड 4 दोपहर में तालाब की सीढियों पर नहा रहा था।

 इस बीच संतुलन बिगडऩे से गहरे पानी में चला गया। अन्य लोगों ने उसे जैसे-तैसे कर बाहर निकाला ओर चिकित्सालय पहुंचाया। 

Hindi News / Tonk / संतुलन बिगडऩे से तालाब में डूबने से एक अचेत

ट्रेंडिंग वीडियो