टोंक जनता को मकर संक्रांति पर दिया तोहफा
टोंक में मकर संक्रांति के अवसर पर
सचिन पायलट ने कहा कि शिक्षा, हर व्यक्ति का अधिकार है। आदर्श समाज का आधार है। टोंक के ग्राम पंचायत पालड़ा, ग्राम नवाबपुरा के राजकीय विद्यालय का 1 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम पंचायत मेहंदवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 30 लाख रुपए से नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
भाजपा, NDA के विरोध में एक साथ हैं तमाम दल
पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, लोकसभा चुनाव के समय हमने तमाम दलों को एकत्रित किया। कांग्रेस INDIA गठबंधन का एक मजबूत स्तंभ है। INDIA गठबंधन का जिस सोच के साथ निर्माण हुआ था वह आज भी कायम है। INDIA गठबंधन पहले भी मजबूत था, आज भी मजबूत है। कुछ राज्यों में स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर अलग-अलग परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, लेकिन INDIA गठबंधन आज भी कायम है। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा, NDA के विरोध में तमाम दल पहले भी एक साथ थे और आज भी एक साथ हैं।
AAP-BJP के बीच चल रहा है सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूछ गए प्रश्न पर सचिन पायलट ने खेद जताते हुए कहा कि कई बार आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने मौका दिया और उसी जनता ने कई बार केंद्र में
भाजपा को मौका दिया है। मौजूदा वक्त में दिल्ली में जो चुनाव प्रचार चल रहा है उसमें उसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक कहता है कि सीएम हाउस जो शीशमहल है उसमें इतने करोड़ रुपए खर्च हुए हैं तो आम आदमी पार्टी का पलटवार होता है कि जो पीएम हाउस है, राजमहल उसमें इतने करोड़ रुपए खर्च हुए।
इस बार दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
सचिन पायलट ने आगे कहाकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जो संवाद होना चाहिए था, उसका पूरी तरह से अभाव है। इस वक्त आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वहां मुद्दों की राजनीति नहीं हो रही है। कांग्रेस इस बार दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
नए जिले रद्द होने पर पायलट बोले – पूरी सरकार भ्रमित
अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए जिलों में से 9 जिलों और 3 नए संभागों को भजनलाल सरकार ने निरस्त कर दिया है। इसके बाद से ही जनता नाराज है। सचिन पायलट ने कहा, पूरी सरकार भ्रमित है। पेपरलीक तक ये लोग कन्फ्यूज हैं। जब तीन-चार एजेंसियां व खुद सरकार के कुछ मंत्री परीक्षा रद्द करने की मांग कर चुके हैं, तब भी सरकार मौन क्यों है? परीक्षा रद्द की जानी चाहिए।