scriptRajasthan Monsoon 2024: 2 घंटे के अंदर यहां होने वाली है बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया बड़ा अलर्ट | IMD issued rain alert in Jhunjhunu, Churu, Sikar, Bhilwara, Chittorgarh and Bundi districts | Patrika News
सीकर

Rajasthan Monsoon 2024: 2 घंटे के अंदर यहां होने वाली है बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया बड़ा अलर्ट

Rajasthan Monsoon 2024: जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

सीकरSep 17, 2024 / 12:52 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Monsoon 2024
Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में सुस्त पड़ी मानसून की रफ्तार अब धीरे-धीरे तेज हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं सीकर जिले की बात करें तो सोमवार को बादल छंटने के साथ ही तीन दिन से धूप में तल्खी है। दिन में गर्मी और मध्य रात्रि बाद ओस गिरने से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में शेखावाटी समेत प्रदेश में कई जगह कई जगह मानसून के चौथे चक्र की बारिश के आसार है, जिसके असर से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर चलेगा। पिलानी में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री किया गया।

आगे क्या

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा अवदाब 24 घंटों में पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर कमजोर होकर डिप्रेशन बन जाएगा। जिसके असर पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
इस दौरान जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश और कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा।

Hindi News/ Sikar / Rajasthan Monsoon 2024: 2 घंटे के अंदर यहां होने वाली है बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया बड़ा अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो