scriptमध्यप्रदेश पुलिस की सबसे शर्मनाक तस्वीर, थाने में पत्रकारों के कपड़े उतरवाए | embarrassing picture of mp police Journo Stripped Half-Naked in thana | Patrika News
सीधी

मध्यप्रदेश पुलिस की सबसे शर्मनाक तस्वीर, थाने में पत्रकारों के कपड़े उतरवाए

बीजेपी विधायक और पुलिस के खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकार के पुलिस ने थाने में उतरवाए कपड़े…

सीधीApr 07, 2022 / 06:12 pm

Shailendra Sharma

sidhi.jpg

,,,,

सीधी. देशभक्ति जनसेवा…ये मध्यप्रदेश पुलिस का स्लोगन है, लेकिन इससे उलट सीधी में पुलिस का जो चेहरा सामने आया वो नेता भक्ति और जन भक्षक का कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दरअसल यहां पुलिस यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकारों को पकड़कर थाने ले आई। कपड़े उतरवाए और अर्धनग्न कर लॉकअप में बंद कर दिया। जाहिर है पुलिस की लाठी भी इस दौरान इन लोगों पर चली। हैरानी की बात ये भी है कि थाने में जो हुआ वो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। चलिए अब मुद्दे पर आते हैं..


मामला 2 अप्रैल का है जब सीधी थाना पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा जिन पर अवैध वसूली और स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ एक खबर चलाने का आरोप लगाया गया। पकड़े गए सभी लोग यू-ट्यूब पर चैनल चलाने वाले बताए गए जिनमें से एक कनिष्क तिवारी भी हैं। बताया गया है कि कनिष्क तिवारी की टीम ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला व पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खबरें चलाई थीं। इससे नाराज़ होकर विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर की थी। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को पकड़ा था और फिर इनके साथ जो व्यवहार हुआ वो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है।

 

यह भी पढ़ें

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने उठाई ऐसी मांग मच सकता है बवाल, जानिए पूरा मामला

sidhi_2.jpg

पीड़ित कनिष्क की आपबीती
पत्रिका से बातचीत में पीड़ित कनिष्क तिवारी ने बताया कि 2 अप्रैल को रंगकर्मी नीरज कुंदेर को फेक आईडी बनाकर कथित तौर पर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे गुरुदत्त के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे कुछ ही घंटे बाद ही जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद नीरज के परिजन व साथी रात करीब 8 बजे थाने के बाहर नारेबाजी कर रहे थे। जिसका कनिष्क तिवारी अपने कैमरामैन के साथ कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान टीआई मनोज सोनी व थाने के अन्य पुलिसकर्मी आए और प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों के साथ मुझे व मेरे कैमरामैन को घसीटते हुए थाने के अंदर ले जाया गया। जहां टीआई मनोज सोनी ने कहा कि तुम ही नेतागिरी कर रहे हो, इसके बाद हमारे साथ मारपीट करते हुए हमारे कपड़े उतरवाए गए। कनिष्क का आरोप है कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनकी अर्धनग्न कर तस्वीरें खीचीं गईं जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। कनिष्क ने बताया कि कपड़े उतरवाने के बाद टीआई मनोज सोनी ने पीटने व गालियां देने के लिए उन्हें अपने केबिन में बुलाया जहां पहले से ही अमलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार, टीआई शेषमणि मिश्रा और विधायक के करीबी व शराब कारोबारी अमर सिंह कल्लू बैठे हुए थे। इसी दौरान उनकी अर्धनग्न तस्वीरें खींची गईं और जिन्हें विधायक और उनके बेटे को भेजा गया। जिसके बाद बदनाम करने के लिए इन तस्वीरों को वायरल भी किया गया।

 

यह भी पढ़ें

मां की साड़ी से खेलते-खेलते आ गई मौत, रो-रोकर परिजन का बुरा हाल

278075614_5079336185437896_6427112890310968607_n.jpg

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
थाने के अंदर पत्रकार और अन्य लोगों के साथ हुए इस व्यवहार को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी नजर आ रही है। लोग इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल जो उठाया जा रहा है वो ये है कि पुलिस को इनके साथ इस तरह का व्यवहार करने का अधिकार किसने दिया। इतना ही नहीं कुछ लोग तो इसे खाकी की गुंडागर्दी कह रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा विधायक को खुश करने के चक्कर में टीआई व उनके थाने के स्टाफ ने इन लोगों के साथ गलत व्यवहार किया है।

Hindi News / Sidhi / मध्यप्रदेश पुलिस की सबसे शर्मनाक तस्वीर, थाने में पत्रकारों के कपड़े उतरवाए

ट्रेंडिंग वीडियो