scriptसर्द रात में रिश्वत लेने फरियादी के घर पहुंचा पुलिस वाला, अंदर बैठी थी लोकायुक्त टीम | mp news Lokayukta team caught head constable complainant's house to take bribe at 11.30 pm on cold night | Patrika News
सीधी

सर्द रात में रिश्वत लेने फरियादी के घर पहुंचा पुलिस वाला, अंदर बैठी थी लोकायुक्त टीम

mp news: रिश्वत के 15 हजार रुपए लेने के लिए हेड कॉन्स्टेबल कड़कड़ाती ठंड के बीच रात में करीब 11.30 बजे फरियादी के घर पहुंचा था जिसे लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा…।

सीधीDec 28, 2024 / 04:38 pm

Shailendra Sharma

SIDHI
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है जहां कड़कड़ाती ठंड के बीच रात में 11.30 बजे रिश्वत के पैसे लेने फरियादी के घर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा।

जमानत के बदले मांगे 15 हजार रुपए

मामला सीधी जिले के रामपुर नौकिन थाना इलाके का है जहां हेड कॉन्स्टेबल बृजेश तिवारी को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल बृजेश तिवारी ने खड्डी गांव के रहने वाले दिवाकर द्विवेदी से उसके बेटे व भांजे पर दर्ज एक मामले में FIR में जमानत देने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी दिवाकर द्विवेदी ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की थी।

यह भी पढ़ें

एमपी को 15 जनवरी तक मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, ये हैं दावेदार



सर्द रात में फरियादी के घर रिश्वत लेने पहुंचा

फरियादी दिवाकर द्विवेदी की शिकायत की लोकायुक्त की टीम ने जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल बृजेश तिवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। रिश्वत देने के लिए फरियादी दिवाकर ने उसे फोन किया तो उसने घर आकर पैसे लेने की बात कही और ठंड के बीच शुक्रवार की रात 11.30 बजे हेड कॉन्स्टेबल बृजेश तिवारी रिश्वत लेने दिवाकर द्विवेदी के घर पहुंचा जहां पहले से लोकायुक्त की टीम मौजूद थी जिसने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Sidhi / सर्द रात में रिश्वत लेने फरियादी के घर पहुंचा पुलिस वाला, अंदर बैठी थी लोकायुक्त टीम

ट्रेंडिंग वीडियो