scriptएमपी में बड़ा हादसा, बिजली टॉवर गिरने से 2 लोगों की मौत | mp news Big accident in sidhi 2 people died due to electricity tower collapse | Patrika News
सीधी

एमपी में बड़ा हादसा, बिजली टॉवर गिरने से 2 लोगों की मौत

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां बिजली टॉवर के गिरने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। वहीं, सात लोग घायल हैं।

सीधीDec 26, 2024 / 02:48 pm

Himanshu Singh

sidhi news
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां पुराने बिजली टॉवरों को हटाकर नए बिजली टॉवर लगाए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक टॉवर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला रामपुर नैकिन की जनपद पंचायत के ग्राम पटेहरा का बताया जा रहा। यहां पर बिजली टॉवर को शिफ्ट करने का काम 9 लोग कर रहे थे। इसी दौरान टॉवर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे में दो सगे भाइयों एसके मुबारत और अजमेर शेख की मौत हो गई है। साथ ही हादसे में सिंटू मोमीन, साहब शेख, इमादुल शेख, हमीदुल नादाप, दिलदार शेख, दिलबर हुसैन और शाहिद शेख घायल हुए हैं। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाे हैं।

Hindi News / Sidhi / एमपी में बड़ा हादसा, बिजली टॉवर गिरने से 2 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो