पिता पर लगा बेटी की हत्या का आरोप
पिता के ऊपर नाबालिग बच्ची की हत्या का आरोप लगा है। पिछले कई दिनों से अजीबो-गरीब हरकत कर रही थी। जिसके चलते झाड़-फूंक से इलाज किया जा रहा था, लेकिन वह ठीक नहीं हुई और अपने आप में बड़बड़ाती रहती थी। इसपर उसके पिता गुस्से में आ गए और चिमटे से पिटाई करने लगे। जब वह घर से भागने लगी उसपर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे नाबालिग के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
मां ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
जब इस घटना की जानकारी नाबालिग की मां को लगी तो उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर, कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय का कहना था कि 16 साल की नाबालिग तीन दिनों से बड़बड़ा रही थी। जिससे उसके पिता ने परेशान थे और ऐसी घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।