पढ़ें ये खास खबर- लापरवाही : बिना मास्क घूम रहे लोगों को जेल ले जा रही थी पुलिस, पुलिस वाहन से कूदकर भाग निकले
ये है सड़क की जमीनी हकीकत
दरअसल, ये पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। हकीकत में ये सड़क सिर्फ कागजों पर ही बनाई गई थी, बल्कि हकीकत में उस मार्ग के हालात ऐसे हैं कि, ग्रामीणों का मार्ग से गुजरना बेहद मुश्किल है। ग्रामीणों के साथ शिकायत करने आए उपसरपंच ने कहा कि रात तक सड़क थी, सुबह गायब हो गई। अब सड़क चोरी होने की FIR दर्ज कराने के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराने आए हैं।
सिर्फ कागजों पर बनी है सड़क
बता दें कि, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मेंडरा के ग्रामीणों का कहना है कि, उनके गांव में 2017 में पहले मुरम वाली कच्ची सड़क बनाई गई थी। 2017 में ही करीब 4 से 5 महीने बाद उस सड़क पर CC (कांक्रीट) वाली सड़क में बदल दिया गया, लेकिन अब वहां पर कोई सड़क तो दूर सड़क बनने का निशान तक नहीं है। जबकि, सड़क सिर्फ कागजों पर बनी है।
ग्रामीणों ने दर्ज कराई ये शिकायत
ग्रामीणों ने सड़क चोरी हो जाने को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। ग्रामीणों का आरोप है, 10 लाख रुपए की लागत से उनके गांव में बनाई गई। सड़क रातों-रात गायब हो गई है।
पढ़ें ये खास खबर- BJP दफ्तर का करीब ढाई लाख बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन
भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला
गांववाले खराब सड़क से परेशान हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कागज पर ही कच्ची और फिर कुछ दिन बाद पक्की सड़क बना दी गई, लेकिन गांववालों को सड़क कभी मिली ही नहीं थी। अब जब उन्हें पता चला कि सड़क कागजों पर बनी है। इसमें 10 लाख रुपए भ्रष्टाचार किया गया है, तो वे उपसरपंच के साथ मिलकर गांव की सड़क चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। मेंडरा गांव के उपसरपंच रमेश कुमार यादव ने तंज कसते हुए कहा कि रात तक उनके गांव में सड़क बनी हुई थी। सड़क बनाई भी ठीक गई थी लेकिन अचानक सुबह होते ही रोड गायब हो गई। जहां सड़क बनाई गई थी वहां इसका कोई निशान तक नहीं था।
जांच की जाएगी
मेंडरा गांव में सड़क की चोरी होने का मामला जब जनपद पंचायत पहुंचा, तो CEO भी हैरान रहे गए। CEO एमएल प्रजापति के मुताबिक,ग्रामीणों ने सड़क चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, उसे चोरी कहना ठीक नहीं। उन्होंने कहा वे हाल ही में यहां नियुक्त हुए हैं। उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है। इस संबंध में जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।