scriptIAS अधिकारी को मिठाई के डिब्बे के साथ नोटों की गड्डियां की गिफ्ट, आगे हुआ ये | IAS officer Anshuman Raj Got Bundle of Currency Note in Pack of Sweets As Bribe | Patrika News
सीधी

IAS अधिकारी को मिठाई के डिब्बे के साथ नोटों की गड्डियां की गिफ्ट, आगे हुआ ये

IAS Officer: पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर आरोप, मिठाई की आड़ में रिश्वत देने की कोशिश की…।

सीधीNov 06, 2024 / 04:41 pm

Shailendra Sharma

IAS ANSHUMAN RAJ
IAS Officer: मध्यप्रदेश में एक IAS अधिकारी को दिवाली की मिठाई के नाम पर रिश्वत देने की कोशिश की गई। मामला सीधी जिले का है जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर आरोप है कि उन्होंने जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ आईएएस ऑफिसर को मिठाई के साथ रिश्वत देने की कोशिश की। सीईओ ने तुरंत पुलिस बुलाकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य को उनके हवाले कर दिया। जिसके बाद अब पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
सीधी अपर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने बताया कि वो अपने दफ्तर के केबिन में थे तभी उनके कर्मचारी ने आकर बताया कि कोई मिलने आया है। मिलने बुलाया तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा थे जिनके साथ उनका एक साथी भी था। वो हाथ में मिठाई का डिब्बा लिए हुए थे मिठाई का डिब्बा लिया तो उसमें नीचे की तरफ एक लिफाफा था। लिफाफा देखते ही उन्हें रिश्वत का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत खुद ही फोन कर थाना प्रभारी को सूचना दी जिसके बाद पुलिस पहुंची और पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी को पकड़कर थाने ले गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में किडनैपर्स पर भारी पड़े स्ट्रीट डॉग्स, बाल-बाल बची बच्ची



पूरे मामले पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा का कहना है कि वो पहली बार जिला पंचायत सीईओ के पास गए थे इसलिए अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर गए थे। जो पैसे थे वो मेरे ही थे और मैं अपने निजी काम के लिए रखे हुआ था। वो पैसे मैं सीईओ को नहीं देने वाला था, उन्हें गलतफहमी हुई है कि हम रिश्वत देने की कोशिश कर रहे थे हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि अपर कलेक्टर की सूचना पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उनके साथी को पकड़कर लाए थे। साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Sidhi / IAS अधिकारी को मिठाई के डिब्बे के साथ नोटों की गड्डियां की गिफ्ट, आगे हुआ ये

ट्रेंडिंग वीडियो