ये भी पढ़ें : अनोखी प्रेम कहानी: ऑनलाइन हुआ प्रेम, छात्र से शादी करने नैनीताल से भाग आई 2 साल के बेटे की मां
शहर के कोतवाली क्षेत्र के मनियर के रहने वाले 9वीं कक्षा में पढऩे वाले 13 वर्षीय बालक देवेंद्र राठौर ने बताया कि बीते 8 फरवरी को वह घर पर था। इसी बीच मनियर तालाब के पास रहने वाला बिस्सी गुर्जर घर आया और खुद को मेरे पिता मोहर सिंह राठौर की पहचान वाला बताते हुए भंडारे में निमंत्रण खाने चलने की बात कहने लगा। इसके बाद वह बिस्सी गुर्जर के साथ बाइक पर सवार होकर भंडारा खाने चला गया। बिस्सी उसे बांकडे हनुमान मंदिर के पास जंगल मे गया। जहां एक चबूतरे पर उसने पूजा पाठ शुरू कर दी। चबूतरे के चारों ओर माला और नरियल रखकर उसने नग्न होकर पूजा पाठ शुरू कर दी। कुछ देर बार उसने मेरे हाथ के अंगूठे को जबरदस्ती चाकू से काट दिया और अंगूठे से निकले खून को नारियल पर चढ़ाने लगा। जब देवेंंद्र चीखा तो उसने चाकू गले पर रख मार देने की बात कही थी। इसके बाद बिस्सी गुर्जर उसे बाइक पर बैठाकर घर छोड़ गया तथा किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। यह बात उसी रात उसने अपने पिता को बताई थी।
अघोरी विद्या सीख रहा है युवक
दिव्यांग मोहर सिंह राठौर ने बताया कि मनियर तालाब के पास रहने वाला बिस्सी गुर्जर, जिसे वह जानता है, वो पहले सब्जी का हाथ ठेला लगाने का काम करता था। उस काम को बंद कर वह किसी बाबा के चक्कर मे पडक़र अघोरी विद्या सीख रहा है। बिस्सी गुर्जर ने अघोरी विद्या का इस्तेमाल कर उसके बेटे का अंगूठा काटकर बलि दी है। उसी दिन से बेटे की तबियत बिगड़ गई है तथा तबियत में कोई सुधार नहीं आया है। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंचा हैं और आरोपी बिस्सी गुर्जर पर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Weather Alert: ओलावृष्टि से 50 फीसदी तक नुकसान, आज फिर 21 मिनट तक लगातार बारिश का अलर्ट