scriptSnake Viral Video: नाग की मौत के बाद गुस्से में नागिन, देखें वीडियो | Snake Viral Video Serpent angry after snake death watch video | Patrika News
शिवपुरी

Snake Viral Video: नाग की मौत के बाद गुस्से में नागिन, देखें वीडियो

Snake Viral Video: नाग-नागिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नाग की मौत के बाद नागिन गुस्से में आ गई

शिवपुरीJan 02, 2025 / 04:54 pm

Himanshu Singh

Snake Viral Video
Snake Viral Video: आपने नाग-नागिन की काफी कहानियां सुनी होंगी। जिसमें नाग की मौत के बाद नागिन के द्वारा बदला लिया जाता है। इस पर कई फिल्में भी बनाई गई हैं। नाग-नागिन से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां खेत में खुदाई के दौरान जेसीबी की चपेट में नाग आ गया। जिसके बाद नागिन गुस्से में आ गई।
दरअसल, यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के नरवर तहसील का बताया जा रहा है। यहां के ग्राम छितरी में जेसीबी की मशीन से एक खेत में खुदाई की जा रही थी। इस दौरान नाग-नागिन एक जोड़ा गड्ढे में मौजूद था। जेसीबी की चपेट में आने के कारण नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई।

गुस्से में नजर आई नागिन


नागिन कई घंटों तक मृत नाग के पास बैठी रही। इस दौरान वह गुस्से में भी दिखाई दी, क्योंकि वीडियो में साफतौर पर दिखाई जा है कि उसका शरीर जोर-जोर से फूल रहा है। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इसके बाद सर्प मित्र ने नागिन को रेस्क्यू करके जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। नाग-नागिन का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Shivpuri / Snake Viral Video: नाग की मौत के बाद गुस्से में नागिन, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो