scriptShivpuri News: ट्रिपल मर्डर से दहला जिला, बदमाशों ने की दंपत्ति सहित महिला की हत्या | Shivpuri News: District rocked by triple murder, miscreants killed a couple and a woman | Patrika News
समाचार

Shivpuri News: ट्रिपल मर्डर से दहला जिला, बदमाशों ने की दंपत्ति सहित महिला की हत्या

शिवपुरी जिलें में तीन लोगों की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस दौरान बदमाशों ने जेवर और 10 हजार रुपये लूट लिए।

शिवपुरीDec 30, 2024 / 05:50 pm

Mahendra Pratap

Symbolic Image (Pic: Social Media)


Crime News: शिवपुरी जिले में अज्ञात बदमाशों ने रविवार-सोमवार की रात जमकर कहर बरपाया। जिलें में तीन लोगों की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस दौरान बदमाशों ने जेवर और 10 हजार रुपये लूट लिए। मायापुरा थानांतर्गत ग्राम राऊटौरा में हुई इस वारदात में एक दंपत्ति और एक अन्य महिला की हत्या की गई है। मालूम हो कि हत्या लूट के इरादे से की गई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बदमाशों ने जेवर सहित नगदी भी उड़ाए
मायापुरा थानांतर्गत ग्राम राऊटौरा में रविवार-सोमवार की दरम्यनी रात अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम राऊटौरा निवासी सीतराम पुत्र रामलाल लोधी (65) और उसकी पत्नी मुन्नी (60) अपनी झोंपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और महिला के नाक, कान में पहने हुए जेवर सहित घर में रखे गए करीब दस हजार रुपये लूट लिए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
बदमाश सिर्फ यहीं तक नहीं रुके, बल्कि इस वारदात के बाद बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला के घर पर पहुंचे। इसके बाद उसके भी गहने लूट कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सुबह में मृतकों के बच्चे वहां पहुंचे। इस दौरान परिजनों में घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कई सालों से चल रहे थे बीमार

बताया गया कि सीताराम लोधी पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे। उनका शरीर भी पहले की तरह काम नहीं करता था। इस वजह से वह बिस्तर पर ही पड़े रहते थे। इस दौरान मृतक के भतीजे सुरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि ताऊ कई दिनों से बीमार थे, उनका शरीर काम नहीं करता था और अपना कार्य करने में असमर्थ थे। दादी उनकी सेवा में लगी रहती थी। वह शराब का धंधा करते थे लेकिन बीमार होने से उन्होंने काम बंद कर दिया था।

Hindi News / News Bulletin / Shivpuri News: ट्रिपल मर्डर से दहला जिला, बदमाशों ने की दंपत्ति सहित महिला की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो