scriptकार से कर रहा था शराब की तस्करी, 63 लीटर अंग्रेजी शराब व कार जब्त | Patrika News
छतरपुर

कार से कर रहा था शराब की तस्करी, 63 लीटर अंग्रेजी शराब व कार जब्त

छतरपुर. छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। थाना लवकुशनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कार में अवैध शराब तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

छतरपुरJan 02, 2025 / 05:18 pm

Suryakant Pauranik

जब्त शराब, कार और आरोपी

जब्त शराब, कार और आरोपी

आरोपी को किया गिरफ्तार, केस दर्ज

छतरपुर. छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। थाना लवकुशनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कार में अवैध शराब तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। विगत रात्रि थाना लवकुश नगर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। पुलिस टीम ने परसनियातिगेला क्षेत्र में पहुंचकर एक कार को संदेह के आधार पर रुकवाया। कार की तलाशी लेने पर उसमें मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, इंपिरियल ब्लू और ओल्ड मोंक की अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 63 लीटर थी और इसकी कीमत लगभग 75000 आंकी गई है। साथ ही, पुलिस ने शराब तस्करी में उपयोग की जा रही कार कीमत करीब 5 लाख जब्त की है।
पुलिस ने तस्करी में शामिल दो आरोपियों उत्तम सिंह और छोटू ठाकुर (पिता देव सिंह), निवासी ग्राम मुंडेरी थाना लवकुशनगर को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ थाना लवकुशनगर में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लवकुशनगर निरीक्षक परसराम डाबर, उप निरीक्षक सुरेंद्र मरकाम, प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह, अनीश, पुरुषोत्तम आरक्षक रमाकांत, बलराम, सूरज, मंगल, देव सिंह और हिरदेश की भूमिका रही।

Hindi News / Chhatarpur / कार से कर रहा था शराब की तस्करी, 63 लीटर अंग्रेजी शराब व कार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो