script4 तारीख को आ रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ, ग्वालियर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी | MP Weather Update: 2 western disturbances are coming, cold day alert issued | Patrika News
ग्वालियर

4 तारीख को आ रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ, ग्वालियर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

MP Weather Update: मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है। 4 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दो पश्चिमी विक्षोभ एक साथ आ रहे हैं, जिससे बर्फीली हवा (उत्तरी हवा) थम जाएगी, इससे सर्दी से राहत कुछ मिलेगी।

ग्वालियरJan 02, 2025 / 05:15 pm

Astha Awasthi

Weather

Weather

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। कोहरा जल्द छंट जाने से दिन में निकली अच्छी धूप ने राहत दी। इससे अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। कोल्ड डे से राहत रही, लेकिन सूर्य अस्त होने के बाद सर्द हवा चलनी शुरू हो गई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। साथ ही मध्यम कोहरा भी छाएगा।
मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है। 4 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दो पश्चिमी विक्षोभ एक साथ आ रहे हैं, जिससे बर्फीली हवा (उत्तरी हवा) थम जाएगी, इससे सर्दी से राहत कुछ मिलेगी।

कैसा रहा तापमान

सुबह से मध्यम कोहरा छाया था, जो सुबह 9 बजे के बाद छंट गया, इससे धूप निकल आई और सर्दी से कुछ राहत मिली। दोपहर में कार्यालयों के बाहर लोग धूप में खड़े दिखे। अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

आगे कैसा रहेगा मौसम

● 3, 4 जनवरी को उत्तरी हवा की वजह से कंपाने वाली सर्दी रहेगी। मध्यम कोहरा छाएगा, जिससे धूप 9 बजे के बाद निकलेगी।

● न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।
● जम्मू-कश्मीर में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन बादल व कोहरा छाने के आसार हैं।

Hindi News / Gwalior / 4 तारीख को आ रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ, ग्वालियर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो