scriptएमपी में बड़े कथावाचक ने साधा निशाना, बोले- ‘ज्यादातर मूर्ख लोग ही राजनीति में आते हैं’ | mp news Big storyteller Chinmayananda Bapu targeted politicians said Most of foolish people come into politics | Patrika News
शिवपुरी

एमपी में बड़े कथावाचक ने साधा निशाना, बोले- ‘ज्यादातर मूर्ख लोग ही राजनीति में आते हैं’

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में प्रसिद्ध कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने श्योपुर विधायक पर बड़ा बयान दिया है। जिसका वीडियो बीजेपी नेता ने ट्वीट कर साझा किया है।

शिवपुरीOct 19, 2024 / 03:07 pm

Himanshu Singh

Chinmayananda Bapu
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां भागवत कथा करने पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने श्योपुर विधायक के भगवान शंकर पर दिए आपत्तिजनक बयान के वीडियो के बारे में बड़ी कही है। उन्होंने कहा कि मूर्ख लोग राजनीति में आ गए हैं।


क्या बोले चिन्मयानंद बापू


शिवपुरी में आयोजित कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने कहा कि ज्यादातर मूर्ख लोग राजनीति में आ गए है, जिन्हें धर्मशास्त्र एवं धर्म का कोई ज्ञान नहीं है। वह राजनीति में आकर कुछ भी बोल सकते है।
यह वीडियो बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर पोस्ट किया है। बीजेपी इस मामले को भूनने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
श्योपुर विधायक के विवादित बयान को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तुकोगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। मंच के द्वारा एफआईआर करने का आवेदन दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Hindi News / Shivpuri / एमपी में बड़े कथावाचक ने साधा निशाना, बोले- ‘ज्यादातर मूर्ख लोग ही राजनीति में आते हैं’

ट्रेंडिंग वीडियो