दिन भर खाली बैठे रहने वाले दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक तो आएं, तब तो माल की खपत होगी। गौरतलब है कि शिवपुरी शहर सहित जिले भर में लगाए गए कफ्र्यू के दौरान एक तरफ जहां पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरत रही है, वहीं जरूरत की चीजों की दुकानें खुली होने तथा उसकी खरीदारी पर किसी तरह की रोक नहीं है। जिन दुकानो ंको खोलने की परमीशन दी गई, उनके आगे गोले बना दिए गए, ताकि सोशल डिस्टेंस के चलते ग्राहकों के बीच तथा दुकानदार से उनकी दूरी इतनी रहे, ताकि संक्रमण एक से दूसरे में न फैल सके। लेकिन इन गोलों में सिर्फ दवाई खरीदने वाले ही खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि परचून की दुकान पर अभी भी पहले जैसे ही एक-दूसरे से सटकर खड़े ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में 21 दिन (14 अप्रैल तक) का लॉक किया गया है। प्रदेश के कुछ जिलों में हालातों को देखकर यह चर्चा भी चल निकली थी कि लॉक डाउन मई या जून तक बढ़ाया जा सकता है। चंूकि दुनिया भर में कोरोना की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं, इसलिए लोगों ने इन चर्चाओं पर भरोसा कर लिया तथा दुकान खुलते ही उन्होंने इक_ा स्टॉक खरीद लिया। अब जबकि शहर में कफ्र्यू लगा है तथा लोग यह सुन रहे हैं कि बाजार में पुलिस डंडे बरसा रही है, तो वे भी घर में ही दुबक कर बैठ गए। ऐेसे में अब शहर की अधिकांश दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और दुकान में रखे माल की खपत ही नहीं हो रही।
दुकानदार कोर्टरोड सुकमाल गुप्ता : पिछले दिनों जब ग्वालियर दो-तीन दिन के लिए बंद हुआ था, तब माल रुक गया था, लेकिन अब तो आ रहा है। अभी दुकान में रखा पिछला माल ही नहीं बिक पाया है, तो फिर शॉर्टेज का सवाल ही पैदा नहीं होता। दिन भर दुकान पर बैठकर ग्राहक का इंतजार करते हैं।
किराना स्टोर कोर्ट रोड मन्नी दुबे : दुकान में सभी सामान है, अभी कोई दिक्कत नहीं है। दिन भर में गिनती के ग्राहक ही आते हैं, जब वे सामान ले जाएंगे, तभी पता चलेगा कि कौन से माल की कमी है। यदि ऐसे ही बंद रहा तो सभी सामान में एक-दो रुपए ही बढ़ेगा, ज्यादा अंतर नहीं आएगा।
किराना स्टोर कोर्ट रोड रविंद्र रावत : इतने दिनों के बंद में आटा व तेल के दाम में वृद्धि हुईहै, जबकि दूसरे सामान की कोई रेट नहीं बढ़ी। पहले 25 किलो का आटे का कट्टा 550 रुपए का था, जो अब 6 50 का हो गया, वहीं तेल 8 5 रुपए किलो की जगह 110 रुपए किलो मिल रहा है। सिगरेट, पुडिय़ा-पाउच के दाम बढऩे से उसकी कालाबाजारी होने लगी।