लाड़ली बहना योजना का नहीं मिल रहा पैसा..
शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसके कारण महिलाओं में खासी नाराजगी है। नाराज महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह भी प्रदेश की महिलाएं हैं और उन्हें भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने एक आवेदन भी कलेक्टर को दिया। महिलाओं ने सचिव पर लगाया आरोप
प्रदर्शन कर लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने की मांग करने वाली महिलाओं का आरोप है कि उनके फार्म सचिव के कारण नहीं भर पाए और इसी कारण उन्हें योजना के पैसे नहीं मिल रहे हैं। लाडली बहना योजना की पात्रता पाने के लिए उन्होंने सचिव को सभी दस्तावेज दिए थे, लेकिन सचिव ने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया। कई बार सचिव से पूछने पर वह गुमराह कर रहा था। अब सचिव नाम जोड़े जाने से इनकार कर रहा है।