यहां अचानक सड़कों पर आ गया भारी पुलिसबल, देखकर हर कोई रह गया दंग, जाने कारण
MP News : कोलारस एसडीओपी और बदरवास थाना प्रभारी पुलिस टीम को लेकर गदेर रात गश्त पर निकले। शहर के रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलो, एटीम मशीनों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले 15 चालकों के चालान बनाए।
MP News : शहर की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास में पुलिस ने भारी पुलिसबल के साथ गश्ती अभियान चलाया। रात करीब 10 बजे भारी पुलिसबल अचानक बदरवास रेलवे स्टेशन पहुंचा, साथ ही शहर के सभी धार्मिक स्थलों के साथ साछ एटीएम समेत नगर के प्रमुख क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया।
सर्चिंग टीमों का नेतृत्व खुद कोलारस एसडीओपी विजय यादव और थाना प्रभारी रवि चौहान कर रहे थे। दोनों अपने दल बल के साथ अचानक सड़कों पर निकले तो देखने वाले सभी लोग सकते में आ गए। हर किसी के दिमाग में बस यही असमंजस था कि आखिर अचानक रात के समय इतना पुलिस बल रेलवे स्टेशन, एटीएम समेत शहर के धार्मिक स्थलों की सर्चिंग क्यों कर रहा है?
फिलहाल, शहरवासियों के बीच बने असमंजस के निराकरण के लिए बता दें कि पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर ने जिलेभर में रात्रि गश्त अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं। उसी अभियान के तहत रात करीब 10 से 11 के बीच बदरवास पुलिस रेलवे ने सभी संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाया। हालांकि, इस दौरान राहगीरों के साथ साथ स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों से भी चर्चा की गई। लोगों को हेल्पलाइन नंबर देकर शहर में घूमने वाले संदिग्धों की सूचना देने की भी अपील की गई।
चालानी कार्रवाई भी की गई
इसके बाद पुलिस ने नगर में फॉरव्हीलर, मोटरसाइकिल आदि वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों की भी जांच की। जिस किसी की कोई न कोई कमी पाई गई, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। मिली जानकरी के अनुसार, करीब एक घंटे के भीतर 15 वाहनों के चालन काटे गए। इस दौरान नगर के नागरिक गणमान्य नागरिकों से मिलकर संवाद भी किया।
मामले की जानकारी देते हुए कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि, ये अभियान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह के निर्देशन में जिलेभर में चलाया जा रहा है। उसी क्रम में ये आज बदरवास में रात के समय आस्मिक निरीक्षण करने के साथ साथ लोगों से संवाद। उन्होंने बताया कि, पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों में ये अभियान जारी रहेगा।
Hindi News / Shivpuri / यहां अचानक सड़कों पर आ गया भारी पुलिसबल, देखकर हर कोई रह गया दंग, जाने कारण