शादी के बाद शुरू हुई मुश्किलें
जाफिर की शादी 20 जून 2023 को झांसी में रहने वाली महिला से हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव रहने लगा। जाफिर के अनुसार, उनकी शादी एक मानसिक रोगी और महिला किन्नर से उनके ससुराल वालों ने जानबूझकर कर दी। ये जानते हुए की वो शादी के काबिल भी नहीं है। शादी के चौथे दिन ही पत्नी को मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसके घर वाले उसे ले गए। कांग्रेस नेता के पति को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती महिला का झांसी में चल रहा था इलाज
सुसाइड नोट में जाफिर ने लिखा कि उसकी पत्नी का मानसिक रोग का इलाज झांसी में पहले से ही चल रहा था, लेकिन यह बात उससे छुपाई गई। जब उसने सच जानने के लिए वकील से संपर्क किया, तो फीस न दे पाने की वजह से वह केस दर्ज नहीं करा सका। वहीँ, दूसरी तरफ पत्नी के घर जाने के बाद उसके परिवार ने जाफिर और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया। इस फर्जी केस के चलते जाफिर मानसिक तनाव में आ गया और परिवार से भी अलग हो गया।
एमपी में तेजी से गिर रहा है पारा, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया Orange और Yellow अलर्ट पुलिस जांच में जुटी
सुसाइड नोट में जाफिर ने अपनी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि पत्नी का शारीरिक और मानसिक परीक्षण कराया जाए ताकि सच सामने आ सके। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट की सत्यता की जांच की जा रही है और जाफिर के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।